Nafe Singh Rathee Murder Case: नफे सिंह राठी हत्याकांड में उनके बेटे की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. जितेंद्र राठी ने कहा कि मेरे पिता पिछले 5 सालों से सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे. सीआईडी से लगातार उनको इनपुट मिल रहे थे. लेकिन ऊपर सरकार में बैठे लोग यहीं चाहते थे कि नफे सिंह जब तक हरियाणा की राजनीति में है. तब तक मुद्दे उठाते रहेंगे चोरी और डकैती के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. सरकार की कुनीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और यहीं कारण था कि पहले तो हमारे ऊपर झूठें मुकदमें लादकर दबाया गया, जब उससे पेट नहीं भरा तो मेरे पिता की हत्या करवा दी.


पिता नफे सिंह राठी की हत्या के बाद राजनीतिक दलों पर समर्थन पर जितेंद्र राठी ने कहा कि समर्थन करना भी चाहिए, लेकिन अगर दुर्घटना से पहले सपोर्ट तो और भी अच्छा होता. इंसान के जाने के बाद तो कोई फायदा नहीं रहता, लेकिन आज सपोर्ट में आए हैं ये भी अच्छी बात है. आज हमारे साथ ये हादसा हुआ है कल किसी और के साथ हो जाए, यहां आम आदमी की कोई सुरक्षा नहीं है. जब वीआईपी आदमी ही सुरक्षित नहीं, मेरे पिता कोई आम आदमी नहीं थे उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर देश का नेतृत्व किया है. 



 


‘आरोपी अरेस्ट नहीं होते तब तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार’
वहीं जितेंद्र राठी ने कहा कि जब तक उनके पिता की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता और उनके परिवार को सुरक्षा नहीं दे दी जाती तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. इस बीचहरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या से उनके समर्थक गुस्से में है. बहादुरगढ़ में उनके समर्थकों ने रोड़ जाम कर दिया है. वे सामान्य अस्पताल के बाहर सड़क पर जाम लगा कर बैठ गए हैं. उनकी तरफ से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है.


यह भी पढ़ें: Nafe Singh Rathee: नफे सिंह राठी की रेलवे क्रॉसिंग पर रुकी गाड़ी...4 हमलावरों ने बरसाईं गोलियां, पुलिस ने बताई पूरी कहानी