Gurugram Fire News: गुरुग्राम के मानेसर में एक रेडिमेड गारमेंट कंपनी की फैक्ट्री में गुरुवार शाम को आग भीषण आग लग गई. दमकलकर्मी लगातार 18 घंटे से आग को बुझाने में जुटे हुए है. आग लगने से कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि आग की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है.
27 दमकल की गाड़ियां लगी आग बुझाने में फायर स्टेशन अधिकारी रामेश्वर सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को 5 बजकर 35 मिनट पर उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी. पहले मानेसर से दमकल की 6-7 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया. लेकिन आग को बढ़ता देख 29 उद्योग विहार भीम नगर, सोहना, पटौदी, मारुति सुजुकी, हल्दीराम और होंडा की कपंनियों से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गाया. लगभग 26-27 दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया. कपड़े की फैक्ट्री में किसी कैमिकल की वजह से आग बढ़ती जा रही है.
रात भर धधकती रही आगआईएमटी मानेसर के सेक्टर-8 में न्यूमेरो यूनो कंपनी की फैक्ट्री बिल्डिंग में आग को देकर हड़कंप मच गया. फैक्ट्री के तीनों फ्लोर से आग की लपटें निकलती दिखाई दी. दमकल की गाड़ियों को भी आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग इतनी भयंकर थी कि रात भर धधकती रही. पूरी रात अनेक गाडिय़ों ने आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन पूरी तरह से अभी तक आग बुझ नहीं पाई है. फायर ऑफिसर रमेश सैनी ने बताया कि कंपनी में कच्चा और पक्का माल था. इसलिए भी आग ज्यादा फैल गई. रमेश सैनी ने प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है. ज्यादा गर्मी की वजह से मशीनें गर्म हो जाती है जो आगजनी का कारण बनती हैं.
राजेश यादव की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: सिंगर बब्बू मान ने लगाया सियासी तड़का, इस पार्टी के कैंडिडेट को जिताने की अपील की