Punjab Lok Sabha Chunav 2024: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को पंजाब के लोगों से अपील की कि वे अपनी क्षेत्रीय पार्टी का समर्थन करें. प्रदेश के हितों की रक्षा के लिए लोकसभा चुनाव लड़कर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली की सभी पार्टियों से मुकाबला कर रही है. 


शिअद प्रमुख ने ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ के तहत मनसा और बुढलाडा विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करते हुए यह अपील लोगों से की. उनके साथ बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल भी थीं.  सुखबीर बादल ने कहा, “हम भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ लड़ रहे हैं, जिनके पास पंजाब के लिए कोई एजेंडा नहीं है.' उन्होंने कहा, 'केवल अकाली दल ही आपके अधिकारों की रक्षा कर सकता है.


पंजाब विरोधी पार्टियों को शिकस्त 


शिरोमणि अकाली दल सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को एक ​जनसभा में कहा था कि यह लड़ाई अब दिल्ली में पंथ और पंजाब बनाम सभी पंथ और पंजाब विरोधी पार्टियों में बदल गई है. मैं, आप सभी से अपील करता हूं कि आइए, हम पंजाबी एकजुट हों और पंथ और पंजाब के अधिकारों की संरक्षक अपनी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल का समर्थन कर, पंजाबियत को​ जिताएं. 


अकाली दल वोट की राजनीति नहीं करती


एसएडी नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अकाली दल ने सरकार बनाने के लिए पार्टी नहीं बनाई. कौम की रक्षा, पंजाब की रक्षा और शांति और भाईचारा बनाए रखना हमारी पार्टी का मकसद है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सिर्फ वोट की राजनीति करती है. हम वोट की राजनीति नहीं करते. दरअसल, बीजेपी ने इस बार पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और अकाली दल में सहमति नहीं बन पाई. किसान आंदोलन के समय अकाली दल ने एनडीए से खुद को अलग कर लिया था.


हरियाणा के करनाल से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लड़ेंगे विधानसभा उपचुनाव