Punjab News: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ में हार के बाद अब पंजाब कांग्रेस (Congress) के ऊपर भी दवाब बढ़ने वाले हैं. लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस के ऊपर पार्टी आलाकमान की तरफ से दवाब बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, इंडिया अलायंस में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस की ओर से शुरू से ही विरोध किया जा रहा है. लेकिन, अब तीन राज्य में मिली हार की वजह से पंजाब कांग्रेस को आलकमान का आदेश मानना पड़ सकता है. इंडिया गठबंधन की जल्द ही बैठक होने वाली है.


कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनावों के परिणामों का इंतजार किया जा रहा था. उसे उम्मीद थी कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ जैसे हिंदी भाषी राज्यों में वो जीत दर्ज कर सकती है. अगर कांग्रेस इन तीनों राज्यों में जीत दर्ज करती तो वो 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का दांव खेल सकती थी. लेकिन, अब तीन राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस भी चाहेगी कि उसे गठंबधन में रहकर चुनाव लड़ना चाहिए. कभी वो बीजेपी को मात देने की रणनीति बना सकती है. क्योंकि, तीन राज्यों में हार के बाद कांग्रेस की सारी रणनीति गड़बड़ा सी गई है. ऐसे में पंजाब कांग्रेस पर अब आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए दवाब बढ़ने वाला है. 


बीजेपी का अकाली दल होगा गठबंधन?


इसके अलावा अक्सर बीजेपी और अकाली दल के गठबंधन की खबरें भी आती रहती हैं. लेकिन, बीजेपी को तीन राज्यों में बड़ी जीत मिली है, जिसके बाद अकाली दल से उसके गठबंधन की संभावनाएं भी क्षीण हो गई हैं. क्योंकि, बीजेपी ने खुद अपने दम पर तीनों राज्यों में बड़ी जीत हासिल की है. 


केजरीवाल कर चुके 13 सीट जीतने का दावा


बता दें कि अभी तीन दिन पहले ही गुरदासपुर में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से कहा गया था कि लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी 13 की 13 सीटें जीतने वाली हैं.


यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब में GST में 16.61 फीसदी की बढ़ोतरी, वित्त मंत्री चीमा बोले- ‘सरकार ने कर चोरों पर...’