Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस के खेमों में खींचतान देखने को मिल रही है. दो दिन पहले जहां एक दूसरे के किनारा करने वाले रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी (SRK) ने एक मंच साझा कर एकजुटता का संदेश दिया. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी थी कि हुड्डा विरोधी खेमे के एक साथ आ जाने से अब उठापटक मचने वाली है. वहीं अब कुमारी सैलजा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) को घेरते हुए नजर आईं. 


‘B’  की एंट्री पर बोली शैलजा


रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और कुमारी सैलजा ग्रुप को जहां 'SRK' ग्रुप कहा जा रहा है. उसी को लेकर जब मीडिया ने कुमारी शैलजा से सवाल किया क्या 'SRK' ग्रुप में ‘B’  यानि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की भी एंट्री होगी, तो शैलजा ने कहा कि अगर कोई आता है तो उसका स्वागत करेंगे. फतेहाबाद के बडोपल में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सरपंच जोगिंद्र पूनिया के आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कुमारी शैलजा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा कार्यक्रमों की घोषणाएं किए जाने को लेकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कही कोई घोषणा कर रहा है तो कही कोई उम्मीदवार घोषित कर रहा है, क्या मैं भी घोषणाएं करने लग जाऊं, पार्टी की एक गरिमा होती है. एक सिस्टम होता है, लोग जिम्मेदारी से काम करें तो बेहतर होगा. 2019 में गलत टिकटें दिए जाने के सवाल पर शैलजा ने कहा कि रोहतक-सोनीपत की सीटों पर हम क्यों हारे मुझे नहीं पता, फरीदाबाद को किसने लूज किया उन्हें नहीं पता और सिटिंग एमएलए क्यों हारे मुझे नहीं पता.   


कांग्रेस के 4 ग्रुप के बने 2 ग्रुप


हरियाणा कांग्रेस में जहां रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी, कुमारी सैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 4 ग्रुपों में बंटे हुए थे. अब हुड्डा को छोड़कर तीनों ने एक ग्रुप बना लिया है. जिससे अब पार्टी को कुछ फायदे तो कुछ नुकसान भी हो सकते है. इससे फायदा तो यह है कि लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनावों में भी दोनों गुट ताकत के साथ लड़ सकेंगे. इससे नुकसान ये होगा कि सीएम चेहरे की दावेदारी, टिकट बंटवारा, संगठन को लेकर खींचतान होगी.


यह भी पढ़ें:- पंजाब में आज हो सकता है SAD-BJP गठबंधन का ऐलान, 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे जाखड़