Haryana News: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्माने लगा है. हर पार्टी में नेता टिकट पाने की जुगत में लगे हुए है. चाहे वर्तमान सांसद हो या पार्टी के अन्य नेता लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने के लिए पार्टी अलाकमान से टिकट की मांग कर रहे है. लेकिन हरियाणा में बीजेपी अपने वर्तमान सांसद और अन्य नेताओं को टिकट देने के लिए एक खास फार्मूला अपनाने वाली है. जिसके लिए बीजेपी नेचुरल सर्वेक्षण करवा रही है और सर्वेक्षण ही तय करेगा कि उस नेता को टिकट दिया जाएगा या नहीं. 


नगर परिषद चुनाव वाला फार्मूला फिर अपना रही बीजेपी
बीजेपी ने हरियाणा में नगर परिषद चुनाव में भी सर्वेक्षण के आधार पर ही प्रत्याशी को मैदान में उतारा था. इस सर्वेक्षण में सब क्लीयर हो जाता है कि उस नेता को पार्टी टिकट देगी तो क्या फायदा और क्या नुकसान होगा. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी ने 10 लोकसभा क्षेत्रों में से 9 जगह रैलियां कर ली है. कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में अभी रैली की जानी बाकि है. जिसकी अभी तारीख तय नहीं हुई है. वहीं प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए 21 प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है. 


जेजेपी से गठबंधन को लेकर भी बोले धनखड़
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि अब बीजेपी आगामी योजनाओं को लेकर भी रणनीति बनाने में लगी है. संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की जा रही है. धनखड़ ने बताया कि अभी प्रदेश में 4 लाख पन्ना प्रमुख बनाए जाने है जिसमें से सवा दो लाख पन्ना प्रमुखों का डाटा भी आ चुका है. वहीं गठबंधन को लेकर धनखड़ ने कहा कि विधानसभा चुनावों के समय जेजेपी-बीजेपी के बीच गठबंधन नहीं था, दोनों ही पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. पूर्ण बहुमत ना मिलने पर बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन किया था. जो अभी फिलहाल सही चल रहा है लेकिन भविष्य में गठबंधन को लेकर क्या निर्णय रहेगा इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता.


यह भी पढ़ें: Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में झमाझम बरसे बादल, 4 दिन तक येलो अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश