Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा में आज लोकसभा उम्मीदवारों पर फाइनल मुहर लग सकती है. आज शाम 4 बजे कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीटों पर उम्मीदवार तय किए जाएंगे. माना जा रहा है कि इससे पहले हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पैनल में एक-एक नाम पर सहमति बन चुकी है. वहीं पंजाब में भी कुछ सीटों पर छोड़कर बाकि सभी पर उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बन गई है.


बात करें हरियाणा की तो हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस दीपेंद्र सिंह हुड्डा को टिकट दे सकती है. इसके साथ ही सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी शैलजा का नाम फाइनल माना जा रहा है.


वहीं पंजाब में पटियाला लोकसभा सीट से कांग्रेस धर्मवीर गांधी को मैदान में उतार सकती है. इसके अलावा जालंधर से पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लग सकती है.


रोहतक में चुनावी तैयारियों में जुटे है दीपेंद्र हुड्डा
आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक लोकसभा सीट पर नाम फाइनल होने से पहले ही चुनावी तैयारियों में जुटे हुए है. वो लगातार जनसभाएं कर रहे है. वहीं बीजेपी की तरफ से रोहतक से अरविंद शर्मा को टिकट दिया है.


सिरसा से कुमारी शैलजा लड़ सकती है चुनाव
वहीं सिरसा लोकसभा सीट से कुमारी शैलजा को टिकट दिया जा रहा सकता है. वे सिरसा और अंबाला सीट से पहले भी सांसद रह चुकी है. पार्टी के कुछ नेता उन्हें अंबाला से चुनाव लड़वाने के पक्ष में थे. लेकिन वे सिरसा सीट से चुनाव लड़ सकती है. वहीं बीजेपी की तरफ से इस सीट पर आम आदमी पार्टी से आए अशोक तंवर को टिकट दिया है.


पटियाला से धर्मवीर गांधी को मिल सकता है टिकट
पंजाब के पटियाला से कांग्रेस धर्मवीर गांधी को मैदान में उतार सकती है. वे 2014 में पटियाला से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव जीत चुके है. अभी बीते दिनों ही वे कांग्रेस में शामिल हुए है. बीजेपी की तरफ से इस सीट पर सांसद परनीत कौर को टिकट दिया गया है.


लोकसभा के दंगल में उतरेंगे चरणजीत सिंह चन्नी
पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस जालंधर से चुनाव मैदान में उताप सकती है. जालंधर की सीट पर चन्नी पिछले कुछ समय से एक्टिव भी है. वे लगातार धार्मिक कार्यक्रमों में भी देखे जा रहे है. वहीं बीजेपी की तरफ से इस सीट पर आम आदमी पार्टी छोड़कर आए सुशील कुमार रिंकू को टिकट दिया गया है.


यह भी पढ़ें: Punjab Weather Today: पंजाब में फिर बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट