Punjab Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पटियाला में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मनिफेस्टो को लोग पसंद कर रहे हैं. पूरे देश में बदलाव का माहौल बन चुका है. कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, न सिर्फ लुधियाना बल्कि पूरे पंजाब में हम चुनाव जीतेंगे.


वहीं जब सचिन पायलट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटियाला में चुनावी सभा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान और मध्यम वर्ग सब बीजेपी के विरोध में हैं. केंद्र की सरकार शुद्ध रूप से किसान विरोधी रही है, किसान इनसे नाराज हैं और मतपेटी के माध्यम से फैसला सुनाएंगे.


‘बीजेपी ने विश्वासघात किया’
लुधियाना में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के पक्ष में सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी ने आमजन के साथ विश्वासघात किया, जनादेश का अपमान किया है. अब जनता ने फिर ठान लिया है कि केंद्र सरकार के अहम को जवाब देना है. जन-जन न्याय की गारंटी के साथ जुड़ रहा है. कांग्रेस के हाथ के साथ जुड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव इस देश की तकदीर को तय करेगा. 


‘बीजेपी ने चंद लोगों का बैंक लोन माफ किया’
सचिन पायलट ने आगे कहा कि इस चुनाव में जो लोग 10 साल से दिल्ली की सता में बैठे हैं, उन लोगों के रिपोर्ट कार्ड मांगने हैं. जिन लोगों ने आपसे वादे करके सता हासिल की है, जिन बातों को लेकर वो जनता के बीच गए, मंहगाई, बेरोजगारी, काले धन की उन लोगों से पूछना पड़ेगा कि 10 साल तक पूर्ण बहुमत की सरकार हमने दिल्ली में बनाकर दी, लेकिन इस 10 सालों में मध्यवर्ग हो, किसान हो, नौजवान हो, महिला हो, दलित हो या आदिवासी हो बीजेपी की सरकार ने किस व्यक्ति के लिए काम किया. सिर्फ चंद लोगों के लिए काम किया. 16 लाख करोड़ का बैंक लोन चंद लोगों का माफ कर दिया.


यह भी पढ़ें: 'बिहार के लोगों पर मेरी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया', PM मोदी के बयान पर सुखपाल सिंह खेहरा का आरोप