Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा की लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से वो बीजेपी के समर्थन में है. पहले दिन से ही उन्होंने कहा था कि वो अपने घर में आए हैं. उनकी  हरियाणा लोकहित पार्टी एनडीए में शामिल है. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गोपाल कांडा ने कहा कि 2024 में 2019 से बड़ी जीत होगी. पूरा देश आज पीएम मोदी को देख रहा है कि देश कैसे तरक्की कर रहा है. 


गोपाल कांडा ने कहा कि हिंदुस्तान का गौरव कहां से कहां पहुंच गया है. एक भारतीय को सनातन धर्म को जिंदा रखने के लिए नरेंद्र मोदी को वोट करना बहुत जरूरी है. इस देश को आगे ले जाने के लिए सब मिलकर नरेंद्र मोदी को वोट करेंगे तो बहुत भारी जीत होगी. बता दें कि 2019 से ही गोपाल कांडा बिना शर्त के बीजेपी के समर्थन में हैं.


कौन हैं गोपाल कांडा?
गोपाल कांडा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार के समय मंत्री भी रह चुके हैं. साल 2014 में उन्होंने हरियाणा लोकहित पार्टी बनाई थी. वे इस पार्टी की अध्यक्ष और सिरसा से विधायक भी हैं. गोपाल कांडा सिरसा के ही रहने वाले हैं. उनके पिता मुरलीधर कांडा एक वकील थे. गोपाल कांडा एमडीएलआर एयरलाइंस नाम से एक कंपनी भी चलाते हैं.


एमडीएलआर एयरलाइंस एयर होस्टेस गीतिका शर्मा के सुसाइड केस के बाद गोपाल कांडा सुर्खियों में आए थे. साल 2012 में उन्हें गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गिरफ्तार किया गया था. उस समय वे हरियाणा सरकार में गृह राज्यमंत्री थे, जिसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दिया था. गोपाल कांडा ने करीब 18 महीने जेल की सजा काटा थी. अभी पिछले साल ही एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड केस में दिल्ली की रेवेन्यू कोर्ट गोपाल कांडा को केस में बरी किया था. 


यह भी पढ़ें: Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया