Bhupinder Singh Hooda on CM Nayab Singh Saini: कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने रविवार (7 अप्रैल) को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर हमला बोला है. भूपिंदर सिंह हुड्डा ने नायब सिंह सैनी को डमी सीएम करार देते हुए कहा कि उनके हाथ में कुछ भी नहीं है. रोहतक लोकसभा क्षेत्र के एक हिस्से, झज्जर जिले के बेरी में एक रैली में राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए भूपिंदर हुड्डा ने यह भी दावा किया कि पिछले करीब 10 साल में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय सहित अलग-अलग विकासात्मक मापदंडों पर पीछे रह गया है.


बीजेपी नेता सैनी ने पिछले महीने मनोहर लाल खट्टर की जगह हरियाणा के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि नायब सिंह तो बस नाम के मुख्यमंत्री हैं, ये तो डमी मुख्यमंत्री है.


भूपिंदर सिंह हुड्डा का सीएम नायब सिंह सैनी पर तंज


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने तंज कसते हुए आगे कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी के बस का कुछ नहीं है. इससे पहले भी ऐसा प्रयोग हुआ था. उन्होंने जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''जैसे चौधरी ओम प्रकाश (चौटाला) ने मास्टर हुकम सिंह (1990-91 में मुख्यमंत्री) को बनाया था, वैसे ही उन्हें (नायब सिंह सैनी) को सीएम बनाया गया है.'' 


बेटे दीपेंद्र हुडा के लिए वोट की अपील


पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने बेरी के मतदाताओं से अपील की कि यह सुनिश्चित करें कि इस बार उनके बेटे दीपेंद्र हुडा रोहतक सीट से एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीतें. मेरा हक भी बनता है. बेरी के वोट किलोई (जहां से भूपेन्द्र हुड्डा विधायक हैं) से ज्यादा होने चाहिए. उन्होंने कहा, दीपेंद्र को एक लाख से अधिक मतों के अंतर से विजयी बनाएं. बेरी और किलोई दोनों विधानसभा क्षेत्र रोहतक संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं.


बेरोजगारी, महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर हमला


कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, ''2014 में जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरियां देने, कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर, खेल में नंबर वन था, वह पिछले 10 सालों में पिछड़ गया है. आज हरियाणा कहां है? हरियाणा आज बेरोजगारी में, महंगाई में और अपराध में नंबर वन है. बीजेपी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी. ऐसा नहीं हुआ. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात चरण के छठे चरण में 25 मई को चुनाव होगा. 


ये भी पढ़ें:


रणदीप सुरजेवाला की हेमा मालिनी पर टिप्पणी को लेकर हरियाणा के CM नायब सैनी का निशाना, 'कांग्रेस नेताओं का इतिहास...’