Haryana News: हरियाणा सरकार (Haryana Government) के 9 साल पूरे होने पर आयोजित 'अंत्योदय महासम्मेलन' में देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम हरियाणा की भूमि को प्रणाम करते हैं. आज पांच नई जनकल्याणकारी योजनाएं हैं. उनमें से एक है मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना. देश के लोग वर्षों से इंतजार कर रहे थे, मांग कर रहे थे और प्रार्थना कर रहे थे कि रामलला को उनका भव्य मंदिर मिले.

अमित शाह ने आगे कहा, "कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद वर्षों तक राम मंदिर (निर्माण) को रोक दिया. जनता ने पीएम मोदी को दूसरी बार और पीएम मोदी को चुना. उन्होंने इसका भूमिपूजन किया और 22 जनवरी 2024 को वह इसकी प्राण प्रतिष्ठा भी करेंगे. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस तीर्थ योजना का लाभ उठाएं और रामलला के दर्शन के लिए जाएं."

 

‘विकास कैसे होता है कांग्रेस भी देख लें’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 9 सालों के दौरान हुए विकास ने हरियाणा को बहुत आगे पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में 7 आईआईटी बने, 7 आईआईएम बने, 15 एम्स बने, वहीं हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 77 नए कॉलेज बनवाएं, 13 यूनिवर्सिटियां बनाईं, 2 नए एयरपोर्ट बनवाएं, 8 मेडिकल कॉलेज बनवाएं. 16 नए अस्पताल बनवाएं, इसके अलावा 28 हजार किलोमीटर से ज्यादा रोड बनाने का काम मनोहर लाल खट्टर सरकार ने किया.

अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस को अगर देखना है कि विकास कैसे होता है तो मोदी सरकार और मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल के एक-एक दिन का पन्ना उलटकर देख लो." 'अंत्योदय महासम्मेलन' को लेकर शाह ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 45 लाख लोगों के जीवन में प्रकाश फैलाने का काम किया है.

यह भी पढ़ें: Karva Chauth 2023: लुधियाना में करवा चौथ पर पत्नी के कहने के बाद छत पर चांद देखने जा रहा था पति, सीढ़ियों से गिरकर मौत