Punjab News: पंजाब के संगरूर (Sangrur) के सुनाम में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक कार को ट्रक और तेल के कैंटर ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे कार सवार छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि कार मलेरकोटला से सुनाम जा रही थी. इस दौरान रात 2 बजे के करीब भयानक हादसा हो गया. ट्रक और कैंटर के बीच में आकर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसकी वजह से वेल्डिंग करने वाली मशीन के साथ लोहे को काट-काट कर शवों को बाहर निकाला गया.


हादसे का शिकार हुए कार सवार लोग मलेरकोटला में बाबा हैदर शेख की दरगाह से माथा टेक कर वापस आ रहे थे, इस दौरान सुनाम मेहला रोड पर ये हादसा हो गया. पोस्टमार्टम के लिए मृतकों के शव सुनाम और संगरूर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाए गए हैं. सभी मृतक सुनाम के रहने वाले थे. मरने वालों की पहचान दीपक जिंदल, नीरज सिंगला और उनके बेटे, लक्की कुमार, विजय कुमार और दवेश जिंदल के रूप में हुई है.


बेहद दर्दनाक था हादसा


सुनाम में हुए इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वालों की रूह कांप गई. मृतकों के शवों को बड़ी मुश्किल से गाड़ी को गैस कटर से काट-काटकर बाहर निकाला गया. 


सुनाम में हुआ था एक और बड़ा एक्सीडेंट


बता दें कि बीते अगस्त महीने में भी सुनाम में एक बड़ा हादसा हुआ था. इस हादसे में पति-पत्नी और सहित एक अन्य की मौत हो गई थी. दरसअल, एक बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी और एक अन्य व्यक्ति मध्य सुनाम से गांव शैरों की तरफ से जा रहे थे, इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे गांव शेरों के परमजीत सिंह उनकी पत्नी प्रवीन कौर और साथी मनजीत सिंह की मौके पर मौत हो गई. 


यह भी पढ़ें: Main Punjab Bolda Han: CM मान की खुली बहस को विपक्षी दलों ने बताया ‘नाटक’, वडिंग-जाखड़ और सुखबीर सिंह बादल ने साधा निशाना