पंजाब की तरन तारन (Tarn Taran) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये कांग्रेस ने करनबीर सिंह बुर्ज (Karanbir Singh Burj) को उम्मीदवार बनाया. कांग्रेस ने शनिवार (4 अक्टूबर) को उनके नाम की घोषणा की. यह सीट आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के कारण खाली हुई थी. 27 जून 2025 को सोहल का निधन हो गया था. इसके बाद यहां उपचुनाव कराना जरूरी हो गया.

Continues below advertisement

भारी अंतर से जीत दर्ज करने के लिए तैयार- पंजाब कांग्रेस

पंजाब कांग्रेस के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने उम्मीदवार घोषित किए जाने पर करनबीर सिंह बुर्ज को बधाई दी. पंजाब कांग्रेस ने एक्स पोस्ट में दावा किया कि पार्टी इस उपचुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज करने के लिए तैयार है.

अभी तक उपचुनाव का ऐलान नहीं

चुनाव आयोग ने अभी तक इस सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर आप ने जीत हासिल की थी. अकाली दल दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर ही थी.

Continues below advertisement

आप ने हरमीत सिंह संधू को दिया टिकट

तारीख की घोषणा से पहले राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कर ली है. इससे पहले शुक्रवार (3 अक्टूबर) को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इस सीट पर पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू को अपना उम्मीदवार बनाया. हरमीत तीन बार विधायक रह चुके हैं. वह 2002 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए थे. इसके बाद 2007 और 2012 में वह शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर फिर से निर्वाचित हुए थे. उन्होंने 2017 और 2022 में चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गये थे. वह जुलाई में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये थे.

बीजेपी ने किसे बनाया उम्मीदवार?

भारतीय जनता पार्टी ने हरजीत सिंह संधू और शिरोमणि अकाली दल ने सुखविंदर कौर रंधावा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अकाली दल ने जुलाई में ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी.