पंजाब से अरविंद केजरीवाल राज्यसभा नहीं जाएंगे. ट्राइडेंट ग्रुप (Trident Group) के मालिक बिजनेसमैन राजेंद्र गुप्ता (Rajinder Gupta) राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट होंगे. आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2022 में गुप्ता को पंजाब प्लानिंग बोर्ड में शामिल किया था. राजेंद्र गुप्ता ने वहां से इस्तीफा दे दिया है. अब उनको संजीव अरोड़ा के लुधियाना वेस्ट उपचुनाव जीतने से खाली हुई सीट पर राज्यसभा भेजा जाएगा. उनके नाम की औपचारिक घोषणा बाकी है.

Continues below advertisement

अरविंद केजरीवाल ने पहले ही कर दिया था इनकार

बता दें कि संजीव अरोड़ा को विधानसभा उपचुनाव का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से ही ये चर्चा होने लगी कि आप किसे अब संसद के उच्च सदन में भेजेगी. चर्चा में सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम आया. पंजाब में विपक्षी दलों ने दावा किया कि केजरीवाल राज्यसभा जाएंगे. बाद में खुद केजरीवाल ने अटकलों को खारिज किया और कहा कि वो राज्यसभा नहीं जाएंगे.

10 हजार से ज्यादा वोटों से जीते थे संजीव अरोड़ा

इसी साल जून में लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में संजीव अरोड़ा ने 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु को हराया. बीजेपी के जीवन गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे थे. उपचुनाव में जहां अरोड़ा को 35179 मिले, वहीं आशु को 24525 मत हासिल हुए. उपचुनाव जीतने के बाद संजीव अरोड़ा ने संसद के उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और बाद में उन्हें पंजाब में मंत्री बनाया गया. कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा के पास कुल तीन विभाग हैं.

Continues below advertisement

पंजाब से राज्यसभा की सात सीटें

पंजाब से राज्यसभा की कुल सात सीटें हैं. इसमें एक सीट खाली है. बाकी सभी छह सीटों पर आप के ही सांसद हैं. राघव चड्ढा, अशोक कुमार मित्तल, संदीप पाठक, विक्रमजीत सिंह साहनी, हरभजन सिंह और संत बलबीर सिंह अभी मौजूदा सांसद हैं.