Punjab News: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशभर में कई कार्यक्रम होने जा रहे हैं. लेकिन पंजाब की भगवंत मान सरकार योग दिवस से एक दिन पहले ही योग दिवस मनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती है. इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है. 20 जून को जालंधर में मनाए जाने वाले इस योग दिवस में सीएम भगवंत मान से लेकर प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक और सांसद शामिल होने वाले हैं. इस कार्यक्रम में 15 हजार लोगों को योगाभ्यास करवाने की तैयारी है.


5 शहरों की योग कक्षाएं होगी लॉन्च


जालंधर स्थित पंजाब पुलिस की पीएपी ग्राउंड में योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 20 जून को होने वाले इस कार्यक्रम में 5 और शहरों में योग कक्षाएं लॉन्च की जाएंगी. इन शहरों में संगरूर, जालंधर सिटी, होशियारपुर और मोहाली शामिल है. गुरु रविदास आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के तहत सीएम दी योगशाला के लिए सरकार ने विशेष तौर पर योग कार्यक्रम के लिए कमलेश कुमार मिश्र और अमरेश झा को योग सलाहकार नियुक्त किया है. आपको बता दें कि आप का यह कार्यक्रम पीएम मोदी के मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यकम से एक दिन पहले किया जा रहा है.


पहले इन शहरों में शुरू हुई थी योगशाला


आपको बता दें कि बीते अप्रैल माह में आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पटियाला से सीएम दी योगशाला की शुरुआत की थी. पटियाला के अलावा फगवाड़ा, अमृतसर और लुधियाना में सीएम दी योगशाला शुरू की गई थी. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा था कि धीरे-धीरे पंजाब के हर जिले इसे शुरू किया जाएगा. केजरीवाल ने बताया था कि इन शहरों में 25 लोग एक समूह में इकट्ठा होते हैं तो पंजाब सरकार उनके लिए मुफ्त में योग टीचर भेजेंगी. इसके लिए सरकार की तरफ से एक फोन नंबर भी जारी किया गया था कि इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर अपना पता और फोन नंबर देना होगा. जानकारी देने के बाद सरकार की तरफ से योग टीचर भेजा जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह पर सबसे बड़ी गवाही, पहलवानों के साथ क्या-क्या हुआ? रेफरी ने बताई पूरी कहानी