Punjab News: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये तस्करी कर भेजे गये हेरोइन के पांच पैकेट शुक्रवार को यहां जब्त किए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने देर रात करीब 1.30 बजे राई गांव के पास ड्रोन को देखा. पुलिस का एक गश्ती दल भी बीएसएफ की टीम में शामिल हो गया और क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. 

अधिकारियों के मुताबिक, रियर कक्कड़ गांव के बाहरी इलाके में एक खेत से पीले रंग के टेप में लिपटा एक पैकेट जब्त किया गया. उसके अंदर पांच पैकेट थे, जिसमें करीब पांच किलो हेरोइन थी.

फाजिल्का से मिली थी 40 करोड़ की हेरोइन आपको बता दें कि पिछले दिनों फाजिल्का पुलिस ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से 2 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार किया था. इनके पास से पुलिस ने 9 किलो 397 ग्राम हेरोइन बरामद की थी. अंतराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब 40 करोड़ रुपए थी. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि पाकिस्तान की तरफ से हेरोइन ड्रोन के जरिए मंगवाई गई थी. 

बाइक पर लाई जा रही थी हेरोइन की खेपफाजिल्का एसएसपी अवनीत कौर ने बताया था कि थाना प्रभारी को मुखबिर ने सूचना दी थी कि गांव संतोख सिंह वाला में अमनदीप सिंह नामक शख्स ने पकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाई है और वो हेरोइन की खेप बाइक पर लादकर ले जा रहे है. जिसके बाद पुलिस ने बॉर्डर एरिया के गांवों में नाकेबंदी कर लगा दी.

इस दौरान गुरप्रीत सिंह और होशियार सिंह नाम के दो तस्करों को पुलिस ने 9 किलो 387 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. वहीं इन नशा तस्करों के पास से प्लेटिना बाइक, 2 मोबाइल, 3 बैग, 1 ब्लिंकिंग बाल और 2 रबड़ के टॉयज बरामद किए गए. इन तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें: Punjab Politics: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का AAP सरकार पर आरोप, आरोग्य केंद्रों को बना दिया ‘मोहल्ला क्लीनिक’