Haryana News: हरियाणा आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) ने राज्य लोक सेवा आयोग वेटरनरी सर्जन (HPSC Veterinary Surgeon Exam) के एग्जाम में घोटाले का आरोप लगाया है. सुशील गुप्ता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि एचपीएससी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. एचपीएससी वेटरनरी सर्जन ग्रुप बी की 383 पोस्ट के लिए हरियाणा की खट्टर सरकार (Khattar government) ने नोटिफिकेशन दिसंबर 2022 में निकाला था और 15 जनवरी 2023 को एग्जाम हुआ. उसके बाद 23 जनवरी 2023 को एचपीएससी ने आंसर की अपलोड कर दी. इसमें 26 प्रश्नों के जवाब गलत पाए गए.


सुशील गुप्ता ने आगे कहा, "इस परीक्षा के टाइम पर मैंने और हरियाणा के युवाओं ने आवाज उठाई थी कि पेपर लीक हो गया है और वाट्सऐप के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है. लेकिन, उस टाइम सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. अब 16 अक्टूबर 2023 को असिस्टेंट कमिश्नर आफ पुलिस पंचकूला ने 34 लोगों को नोटिस जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया है, तो इतने समय से खट्टर सरकार क्यों सोई हुई थी? क्या एचपीएससी चेयरमैन पर अब कार्रवाई करेगी खट्टर सरकार? आखिर एचपीएससी चेयरमैन को क्यों बचा रही है खट्टर सरकार?"



कांग्रेस ने भी साधा निशाना


वहीं कांग्रेस का कहना है कि ये घटनाएं दिखाती हैं कि सीईटी में क्‍या व्‍यवस्‍थाएं रहीं. महज घोषणा कर देने से ही सारी चीजें ठीक नहीं हो जाती हैं, प्रबंधन भी करना होता है. बसों में सफर के लिए मारामारी रही. छात्राओं को 100 किलोमीटर से भी ज्‍यादा दूरी के सेंटर दिए गए. बीती ग्रुप-डी की भर्ती में तो और ज्‍यादा हालात खराब थे. भर्तियों को सुनियोजित तरीके से करवाने में असफल गठबंधन सरकार अब युवाओं का और अहित नहीं कर सकेगी. युवा जाग चुका है. बता दें कि हरियाणा में 21 और 22 अक्टूबर को ग्रुप डी सीईटी परीक्षा आयोजित हुई थी. 


यह भी पढ़ें: Punjab Assistant professor Suicide: सहायक प्रोफेसर की आत्महत्या का मामला गरमाया, राजा वडिंग ने मान सरकार पर लगाया बड़ा आरोप