Punjab News: पंजाब में सहायक प्रोफेसर की आत्महत्या का मामला (Assistant Professor Suicide Case) गरमाता जा रहा है. कांग्रेस (Congress) और अकाली दल (Akali Dal) मामले को लेकर लगातार भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) पर निशाना साध रहे हैं. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी मानते हुए गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amarinder Singh Raja Warring) ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि पंजाब में एक बेटी ने अपना हक मांगते-मांगते अपनी जान गंवा दी है. ये बहुत दुखद है कि हमारे बच्चे पढ़-लिखकर भी आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं.


राजा वडिंग ने आगे कहा कि अगर सरकार ने सहायक प्रोफेसर की जॉइनिंग करा दी होती तो आज हमारी बहन इतना भयानक कदम नहीं उठाती. आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार प्रदर्शनकारियों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर उनका मनोबल गिरा रही है, जिसके कारण यह घटना हुई है. लोकतंत्र विरोध करने का अधिकार देता है और सरकार का कर्तव्य है कि वह प्रदर्शनकारियों से बातचीत के जरिए मुद्दे का समाधान निकाले. अहंकारी रवैया अपनाकर खुद को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की कोशिश न करें.


मृतका के परिजनों से मुलाकात करेंगे प्रताप बाजवा


वहीं कांग्रेस नेता राजा वडिंग ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दोपहर पार्टी की तरफ से मृतक सहायक प्रोफेसर के परिजनों से मुलाकात की जाएगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा उनके परिवार से मिलने जाएंगे. उनसे मुलाकात के बाद ही पार्टी अगली रणनीति पर चर्चा करेगी. 


बाजवा ने भी उठाई गिरफ्तारी की मांग


कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास गृह विभाग है, उन्हें कुशलतापूर्वक काम करते हुए हरजोत सिंह बैंस के अंडरग्राउंड होने से पहले गिरफ्तार करवा लेना चाहिए.


यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का सनातन को लेकर बड़ा बयान, बोले- ‘निर्दोष हिंदुओं...’