Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना रोड से पुलिस ने भारी मात्रा में भैंस का मांस बरामद किया है. नकली नंबर प्लेट वाली एक कार से भैंस का मांस कहीं बाहर ले जाया जा रहा था, इस दौरान सोहना रोड पर कार हादसे का शिकार होकर पलट गई, कार में सवार लोग फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके के पहुंची कार से करीब 250 किलोग्राम भैंस का मांस बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 


नकली नंबर वाली कार में ले जा रहे थे मांस
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सोहना एलिवेटेड रोड पर ‘हुंदै वेन्यू’ कार जिस समय पलटी, तब वह तेजी से सड़क की विपरीत दिशा में जा रही थी. इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस अधिकारियों को ‘एचआर 28 के 6492’ नंबर वाली कार में से भैंस का करीब 250 किलो मांस मिला. जांच के दौरान पता चला कि वाहन का असली नंबर ‘एचआर-27-एल 8360’ था. पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि चालक के नियंत्रण खोने की वजह से कार पलट गई, जिसके बाद कार में सवार लोग शीशा तोड़कर मौके से फरार हो गए. 


50 मीटर तक फिसली कार
सड़क पर पड़े निशानों से पता चलता है कि कार करीब 50 मीटर तक फिसली थी. पुलिस को कार से दो जोड़ी जूते भी बरामद हुए, जिसको लेकर पुलिस को संदेह है कि कार में दो लोग सवार थे. बादशाहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कार में सवार लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. गुरुग्राम सदर एसीपी संजीव बल्हारा का कहना है कि अभी तस्करों की पहचान नहीं हो पाई है. डॉक्टरों द्वारा भैंस के मांस की पुष्टि की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: 90 हजार देकर अमृतपाल सिंह के ढूंढा सुरक्षित ठिकाना, पुलिस ने दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार