Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में गर्मी लगातार अपने तेवर दिखा रही है. हरियाणा के जींद में तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया तो वहीं पंजाब के बठिंडा में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. लगातार बढ़ती गर्मी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब अप्रैल महीने में गर्मी इतनी बढ़ गई है तो जून-जुलाई में गर्मी की मार और ज्यादा सताने वाली है. गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की है. इसके साथ कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 


17 से 19 अप्रैल तक बारिश के आसार
मौसम विभाग ने पंजाब में 17 से 19 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई है, इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने 3 दिन के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. अप्रैल महीने में पंजाब में जहां अधिकतम तापमान औसतन 37 डिग्री तक होता है, इस बार तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पंजाब के पठानकोट, पटियाला, होशियापुर, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. वहीं बरनाला में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. 


हरियाणा में हीट वेव के आसार
मौसम विभाग ने हरियाणा के पश्चिमी व दक्षिण पश्चिमी हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, हिसार, चरखी दादरी में हीट वेब की संभावना जताई है. इसके अलावा रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, पंचकूला, कैथल, पलवल, करनाल, यमुनानगर, अंबाला, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, कुरुक्षेत्र, पानीपत जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 16 से 18 अप्रैल तक हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी. 


वहीं बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करें तो शनिवार को इस सीजन की गर्मी का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा. शनिवार को दिल्ली का तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: अमृतपाल केस में पंजाब पुलिस को मिली नई जानकारी, सिरसा बॉर्डर पर हथियारों से लैस जवानों को किया अलर्ट