Haryana News: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर एथलेटिक्स कोच (Junior Athletics Coach) ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत (Complaint) दर्ज कराई है. महिला ने गुरुवार को विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सिंह के खिलाफ आरोप लगाये थे. मंत्री ने हालांकि इन आरोपों को निराधार करार देते हुए स्वतंत्र जांच (Investigation) की मांग की है. महिला कोच शुक्रवार को पुलिस के समक्ष उपस्थित हुई और बीजेपी के मंत्री के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. 


सुरक्षा मुहैया कराने की मांग
जूनियर एथलेटिक्स कोच ने मीडिया को बताया कि मैंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) महोदया को एक शिकायत दी है. मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा तथा चंडीगढ़ पुलिस मेरी शिकायत पर विस्तृत जांच करेगी. महिला ने उसे सुरक्षा (Security) मुहैया कराने की भी मांग की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है.


मामले की निष्पक्ष जांच की मांग
इस बीच रोहतक में, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. हुड्डा राज्य के मंत्री के खिलाफ आरोपों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. महिला ने कहा कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री (Chief Minister) से मिलने का समय लेने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा मैं हरियाणा और देश की बेटी हूं और मुझे उम्मीद है कि सरकार मुझे समय देगी और मेरी फरियाद सुनेगी. पुलिस को दी गई शिकायत में महिला कोच ने उन सभी आरोपों का उल्लेख किया जिसे उन्होंने बृहस्पतिवार को राज्य के मंत्री के खिलाफ लगाया था.


आपकों बता दें कि जूनियर एथलेटिक्स कोच द्वारा खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगाए गए आरोपों के बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. जहां खेल मंत्री का कहना है कि उनके खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है. वहीं ईनलो नेता अभय चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और आप नेता नवीन जयहिंद खेल मंत्री पर निष्पक्ष कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे है. 


यह भी पढ़ें: Cricketer Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत को जलती कार से ड्राइवर और कंडक्टर ने निकाला बाहर, हरियाणा रोडवेज ने किया सम्मानित