Haryana School Timings Changed From 1st July: हरियाणा (Haryana) के सभी स्कूलों की टाइमिंग में कल यानी 01 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार से बदलाव किया जा रहा है. यहां के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों (Haryana Private & Government Schools) पर ये नियम लागू होगा. इसके मुताबिक अब हरियाणा के स्कूल (Haryana Schools Timing) सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक संचालित होंगे. सरकार (Haryana Government) द्वारा इस बाबत नोटिस जारी कर दिया गया है. डायरेक्ट्रेट ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Directorate of School Education, Haryana)  द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक अब हरियाणा के सभी स्कूल सुबह आठ से दोपहर ढ़ाई बजे तक चलेंगे और ये नियम एक जुलाई से लागू होगा. सभी स्कूलों को ये नियम मानने के आदेश दिए गए हैं.


ट्वीट के जरिए दिया संदेश –


इस निर्णय की जानकारी निदेशालय, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा (Directorate Of Information, Public Relations & Languages Department, Haryana) ने भी एक ट्वीट के माध्यम से दी. ट्वीट में लिखा था ‘गर्मी की छुट्टी के बाद 1 जुलाई, 2022 से हरियाणा में स्कूल का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा.’


क्या थी पहले की टाइमिंग –


बता दें कि हरियाणा में गर्मियों की वजह से स्कूल की टाइमिंग बदल दी गई थी. पहले स्कूल सुबह सात से दोपहर बारह बजे तक संचालित हो रहे थे जो अब सुबह आठ बजे से लगेंगे. डीओई ने ही पहले ये स्कूल टाइमिंग बदली थी और फिर से स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. बता दें कि गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल कल यानी 01 जुलाई से खुल रहे हैं. सभी क्लासेस यानी क्लास एक से बारह के लिए यही टाइमिंग रहेगी.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Anganwadi Bharti 2022: राजस्थान आंगनवाड़ी में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली नौकरियां, ये है आवेदन की लास्ट डेट 


UP Private Colleges: यूपी के प्राइवेट कॉलेज अब नहीं ले सकेंगे मनमानी फीस, सरकार उठाने जा रही है ये कदम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI