Haryana News: दिल्ली सहित उत्तर भारत में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. हरियाणा में भी कोहरे और गलन वाली ठंड की वजह से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित है. भीषण ठंड को देखते हुए हरियाणा शिक्षा विभाग (Haryana education Department) ने प्राइमरी तक की कक्षाओं को 27 जनवरी तक बंद (Haryana Primary School closed) रखने का आदेश दिया है. हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग का यह आदेश कक्षा एक से पांच तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा. इस दौरान स्कूल के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ पहले की तरह स्कूल आते रहेंगे. 


हरियाणा में शिक्षा विभाग की तरफ से 1 से 15 जनवरी तक की छुट्टियां की गई थीं. उसके बाद ठंड के मद्देनजर छुट्टियों को 20 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था. फिर 21 जनवरी को रविवार और 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते छुट्टी रही. इसके बाद हरियाणा में मंगलवार को स्कूल खुले. शिक्षा विभाग ने ठंड को देखते स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. स्कूल को सुबह 9.30 बजे खोलने का आदेश दिया गया था. दोपहर 3.30 बजे तक छुट्टी हुआ करेगी. 


 






भीषण ठंड से राहत की उम्मीद कम


बता दें तक हरियाणा में अगले पांच दिनों तक कोहरे और शीतलहर से निजात मिलने की संभावना कम है. भारत मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. हरियाणा के कई इलाकों में लगातार दूसरे दिन यानि मंगलवार को सूर्यदेव ने भी दर्शन नहीं दिए. अगले पांच दिनों तक कोहरे  और भीषण ठंड से राहत की उम्मीद कम है. मौसम विभाग ने लोगों को जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलने का सुझाव दिया है. 


Haryana: हरियाणा में कॉल कर बुजुर्ग का बनाया अश्लील वीडियो, फिर ठगे 36 लाख रुपये, 8 गिरफ्तार