Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में सेक्टर-53 थाना क्षेत्र में गोल्फ कोर्स रोड पर साइकिल से जा रही एक महिला को पीछे से एक्सयूवी कार ने टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल 27 वर्षीय महिला की दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार (12 मार्च) यह जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.


मृतका की पहचान असम की मूल निवासी नसीमा खातून के रूप में की गई है. महिला के पति अमीनुल हक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वह अपनी पत्नी नासिमा खातून के साथ पिछले सात महीने से सेक्टर 53 के सरस्वती कुंज में किराये के घर में रह रहे थे. नासिमा सेक्टर 54 में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करती थीं. वह रविवार (11 मार्च) को  शाम साढ़े छह बजे काम के बाद साइकिल से वापस घर जा रही थीं. इसी दौरान गोल्फ कोर्स रोड पार करते समय पीछे से आ रही एक्सयूवी कार ने उन्हें टक्कर मार दी. घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया. 


आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस  
वहीं इस हादसे में नासीमा गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नसीमा की हालत न सुधरने पर उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस ने सेक्टर-53 थाने में अज्ञात एसयूवी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा धारा 279 (तेज ड्राइविंग), 304-ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जबकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसयूवी के रजिस्ट्रेशन नंबर की पहचान कर ली गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.



ये भी पढ़ें: BJP से गठबंधन टूटने के अब क्या करेंगे दुष्यंत चौटाला? JJP ने साफ किया रुख