Haryana: हरियाणा में मंगलवार को बड़ा सियासी उलटफेर दिखाई दिया. साढ़े चार साल से चल रहा बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन एक झटके में टूटता दिखाई दिया. गठबंधन टूटने की खबरों के साथ ही मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे ने सबको चौंका दिया. फिर शाम होते-होते नायाब सिंह सैनी ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. वहीं बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूटने पर इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय सिंह चौटाला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'गद्दारी हो जिसकी बुनियाद, अंजाम-ए-मीनार होना ही था बर्बाद.'


‘ठगबंधन ने साढ़े 4 साल लूट मचाई’
वहीं बीजेपी की तरफ से सीएम बदलने पर भी इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सीएम बदलकर बीजेपी ने कबूला है कि वो प्रदेश को बर्बाद कर रहे थे. लोगों ने तो बीजेपी को 2019 में ही हरा दिया था, वो तो गद्दारों की मदद से सरकार बन गई. उस ठगबंधन ने साढ़े 4 साल लूट मचाई, भ्रष्टाचार किया और चुनाव आते ही एक नाटक रच दिया. इसका मतलब तुम मान रहे हो कि चुनाव बुरी तरह हार रहे हो. जनता को भी विचार करना चाहिए कि ये फैसला आज ही क्यों हो रहा है, पहले क्यों नहीं हुआ?


इसके साथ ही अभय चौटाला ने एक और पोस्ट कर लिखा कि इंडियन नेशनल लोकदल के संस्थापक  संस्थापक स्व. चौ. देवीलाल ने एक बार कहा था- राजनीति लोगों के लिए करो, अपने स्वार्थ के लिए नहीं. अपने स्वार्थ के लिए करोगे तो कुछ समय के लिए शोहरत जरूर कमा लोगे, लेकिन नाम नहीं बना पाओगे. चौधरी देवीलाल की इस बात में एक बहुत गहरी सीख है.


अभय चौटाला ने आगे कहा, "मैं आज आईएनएलडी के हर उस साथी से एक बात कहता हूं, जिनको कुछ लोगों ने चौधरी देवीलाल के दिखाए रास्ते से भटका दिया था. इनेलो आपकी पार्टी है, आप जिस भी प्रकार से स्व. चौ. देवीलाल के सपनों का देश और प्रदेश बनाने में भागीदारी निभाओगे, हम सदैव आपके साथ रहेंगे. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद पूर्व मंत्री अनिल विज नाराज, क्या है वजह?