Haryana & Punjab Weather Today: नए साल के आगमन के साथ ही हरियाणा में सीविरयर कोल्ड डे की शुरुआत हो गई है. प्रदेश के 5 जिलों में इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है. तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. अंबाला, हिसार, करनाल, रोहतक समेत फतेहाबाद के तापमान में भारी गिरावट देखी गई है. दिन और रात के तापमान में सिर्फ 1.8 डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया है. वहीं बात करें पंजाब की तो यहां जनवरी के महीने में दिन में भी ठंड रहने वाली है.दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहने वाला है. 


पहाड़ों की हवा से बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पहाड़ी इलाकों में चलने वाली हवाएं मैदानी इलाकों में आएगी. जिससे शीतलहर की स्थिति बनेगी. हालांकि दोपहर में तो धूप निकलेगी लेकिन रात के तापमान में और कमी देखी जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, सात जनवरी तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान मौसम शुष्क रहने वाला है. इसके अलावा कोल्ड डे शुरुआत के साथ ही प्रदेश में चार से पांच दिनों में कोहरे की रफ्तार कम होने लगेगी. सिर्फ सुबह और रात के समय थोड़ा कोहरा दिखाई दे सकता है. लेकिन प्रदेश के लोगों को ठंड से अभी कोई राहत नहीं मिलने वाली. ठंड के साथ-साथ ठिठुरन भी बरकरार रहने वाली है. 


पंजाब में जनवरी में सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में जनवरी में सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं. नए साल के पहले दिन सोमवार 1 जनवरी को भी तापमान में गिरावट देखी गई. मौसम विभाग ने आज मंगलवार और अगले चार दिन तक पंजाब में घना कोहरा छाए रहने के आसार जताए है. इसके साथ ही कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में आज कोल्ड डे रहेंगा हालांकि मौसम शुष्क बना रहेगा.


यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता का सीएम केजरीवाल पर हमला, कहा- 'दिल्ली-पंजाब में फेल हो चुकी है आप सरकार'