Delhi News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ (Tarun Chugh) ने हमला बोला है. उन्होंने सीएम मान के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि वह पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री के जहाज में बैठकर गठबंधन-गठबंधन खेलते हैं. दूसरी तरफ पंजाब पहुंचकर अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के खिलाफ बयान देते हैं. 


बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा कि दिल्ली के सीएम ये नूरा कुश्ती खेलकर दिल्ली और पंजाब की करोड़ों जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. दिल्ली और पंजाब की जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं. असल में AAP दिल्ली और पंजाब में पूरी तरह फेल हो चुकी है और फेल पार्टी अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रही है. जबकि उनकी हकीकत जनता जान चुकी है. 






बीजेपी नहीं करेगी किसी से गठबंधन


पंजाब में दो दिसंबर को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तरुण चुग ने कहा था कि उनकी पार्टी पंजाब में किसी भी सियासी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. बीजेपी पंजाब में भारी जीत हासिल करेगी. पार्टी कार्यकर्ता से उन्होंने कहा कि वे अपनी गली, मोहल्ले और आसपड़ोस के लोगों की सेवा करें. अगर पंजाब सरकार या प्रशासन नहीं सुनता है तो धरना देने से गुरेज न करें. चुग ने आप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदेश सरकार केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंजाब में लागू नहीं कर रही है. जिसे लागू कर भी रही तो उन योजनाओं का नाम बदलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं.


Delhi में गलन वाली ठंड से हुई नये साल की शुरुआत, 7 जनवरी तक शीतलहर-कोहरे-प्रदूषण का ट्रिपल अटैक