Haryana-Punjab Weather News: हरियाणा-पंजाब में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. पंजाब में पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. इसकी वजह से मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी गर्मी से कोई राहत भी मिलती नहीं दिख रही है. 25 मई नौतपा की शुरूआत भी होने वाली है. वहीं बात करें हरियाणा की तो प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा है. सिरसा में तापमान 47.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  

पंजाब के इन जिलों में रेड अलर्ट जारीपंजाब के बठिंडा, मानसा, फाजिल्का, मुक्तसर में मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी 20 मई तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इसके साथ ही 25 मई से अमृतसर में नौतपा की शुरूआत होने वाली है यानि इन दिनों में तापमान लगातार बढ़ने वाला है. 25 मई से लेकर 2 जून तक यहां नौतपा चलने वाला है. रविवार को पंजाब के अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है. 

5 दिनों तक गर्मी और बढ़ेगीमौसम विभाग के अनुसार, चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में 5 दिन तक गर्मी और बढ़ने वाली है. इसके साथ ही लोगों को हीट वेब का भी सामना करना पड़ेगा. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें. वहीं गर्मी में हल्के कॉटन के कपड़े ही पहनें, लगातार पानी पीते रहें और खाली पेट न रहें. हरियाणा में 31 मई तक गर्मी का प्रकोप पीक पर रह सकता है. गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ती जा रही है.

यह भी पढ़ें: Punjab News: अमृतसर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत औजला की रैली में चली गोली, फायरिंग में युवक जख्मी