Amritsar Ajnala Firing Outside Rally: अमृतसर के अजनाला में कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत औजला की रैली के बाहर चली गोली. जानकारी के मुताबिक फायरिंग में एक युवक जख्मी हो गया है. गुरजीत औजला ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप धालीवाल के रिश्तेदार पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव से पहले हथियार क्यों नहीं जमा किए गए.


उधर, पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची है. फायरिंग में एक युवक जख्मी हुआ है. पुलिस के मुताबिक ये मामला पुरानी रंजिश का है. घायल युवक का उपचार कराया जा रहा है. पुलिस जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


जानकारी के मुताबिक अमृतसर के अजनाला में कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला की जनसभा थी. बताया जा रहा है कि रैली वाली जगह के पास शनिवार (18 मई) की दोपहर एकाएक कुछ लोगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. फिलहाल मामले की जांच जारी है. 


कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि पंजाब सरकार सत्ताधारी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के हथियार जब्त करे. उन्होंने आरोप लगाया कि दहशत फैलाने और डराने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर इस तरह के दहशत पैदा करने वाले माहौल में प्रचार करना प्रत्याशियों के लिए काफी मुश्किल है. 


उधर फायरिंग की घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस के कई नेता मौके पर पहुंच गए. कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया. 


जेपी सिंह की रिपोर्ट