Haryana News: हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच चंडीगढ़ पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) संदीप सिंह के खिलाफ सही तरीके से कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि संदीप सिंह से न तो अभी तक पूछताछ की गई है और ना ही उन्हें अभी तक गिरफ्तार किया गया है.


संदीप को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही पुलिस- पीड़िता
जूनियर महिला कोच ने इल्जाम लगाया है कि चंडीगढ़ पुलिस संदीप सिंह को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है और जितना वक्त एसआईटी संदीप सिंह को गिरफ्तार करने और उससे पूछताछ में लगाएगी उतना ही वह सबूतों से छेड़छाड़ करेगा. महिला कोच ने कहा है कि उन्हें जब-जब चंडीगढ़ पुलिसिया फैशन इन्वेस्टिगेशन टीम ने बुलाया है वह गई हैं और अपना फोन भी उन्होंने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को दे दिया है, मगर संदीप सिंह से अभी तक पूछताछ नहीं की गई है जो चंडीगढ़ पुलिस की कारगुजारी पर शक पैदा करता है.


सरकार के दबाव में काम कर रही पुलिस- महिला कोच
पीड़िता ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस हरियाणा सरकार के दबाव में काम कर रही है, क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने खुलकर संदीप सिंह का समर्थन किया है. वहीं पीड़ित महिला कोच ने उनका समर्थन करने वाले हरियाणा के विभिन्न संगठनों का धन्यवाद किया है और कहा है कि वह इस लड़ाई को अंतिम समय तक लड़ेंगी. जूनियर महिला कोच ने कहा कि जब यह घटना उसके साथ घटी तो इसके बाद उन्होंने हरियाणा में अलग-अलग स्तर पर इस मामले को उठाने की कोशिश की मगर उनकी सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि हालांकि इसकी कोई लिखित शिकायत उन्होंने नहीं की थी मगर मौखिक रूप से इस मुद्दे को हर स्तर पर उठाया थआ लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. महिला कोच ने कहा कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को दे दिया है ताकि वे इसमें से जो भी सबूत हों ले सकते हैं, वह ले लें मगर संदीप सिंह के पास से अभी तक कुछ भी एसआईटी ने रिकवर नहीं किया है.


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra Haryana: मां सोनिया को देखकर दिल्ली से लौटे राहुल गांधी, आज पानीपत में 2 घंटे देरी से शुरू हुई यात्रा