Gurugram Fire News Today: गुरुग्राम की नेशनल हाइवे-48 (दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे) पर सोमवार (29 अप्रैल) की देर रात सड़क साफ करने वाली मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन में आग लग गई. इस मशीन को चला रहे ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. ये आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी रोड स्वीपिंग मशीन में आग फैल गई.


सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने की कोशिश करने लगा. काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग को आग बुझाने में कामयाबी मिली, लेकिन तबतक पूरी मशीन जल कर खाक हो चुकी है. हादसे में ड्राइवर ने भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान रोड पर करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.


नगर निगम गुरुग्राम की है स्वीपिंग मशीन
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे-48 (दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे) पर सोमवार (29 अप्रैल) की देर रात नगर निगम गुरुग्राम की सड़क़ साफ करने वाली मशीन (मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन) दिल्ली की तरफ वाली लेन पर सफाई कर रही थी. इसी बीच अज्ञात कारणों से मशीन में आग लग गई है. 


आग की लपटें देख एक्सप्रेस वे पर रुके वाहन
इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. रोड स्वीपिंग मशीन में आग की लपटें उठती देख पीछे चल रहे वाहन रुकने लगे. ये आग इतनी तेज थी कि ड्राइवर ने स्वीपिंग मशीन से कूदकर अपनी जान बचाई. जब तक लोग कुछ समझ पाते पूरी स्वीपिंग मशीन आग ने अपनी आगोश में ले लिया. 


आग लगने की सूचना मिलने पर सेक्टर-29 फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दूसरी तरफ पुलिस भी सूचना पाकर पहुंच गई. अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने के काम में जुट गया. हालांकि तब तक आग बहुत अधिक भड़क चुकी थी, आग बुझाने तक पूरी स्वीपिंग मशीन जलकर खाक हो चुकी थी.


आग में नहीं हुआ जन हानि का नुकसान
दमकल कर्मी अर्जुन के मुताबिक, स्वीपिंग मशीन में लगी आग को काबू करने में करीब पौने घंटे का समय लगा. इस हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. जाम लगने के कारण करीब तीन घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे. इस हादसे के दौरान दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.


(रिपोर्ट- राजेश यादव)


ये भी पढ़े: Gurugram Accident: गुरुग्राम में कार से टक्कर के बाद ई-रिक्शे के उड़े परखच्चे, MP के मजदूर की मौत, 8 घायल