Gurugram Road Accident News: हरियाणा के गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शे और कार की भीषण टक्कर हो गई है. इस हादसे में ई-रिक्शे में बैठे 9 यात्रियों में से एक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 8 यात्री घायल हो गए हैं. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई, घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 


ये हादसा सोमवार (29 अप्रैल) राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र  के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर धनवापुर चौक के पास का घटित हुआ. मौके पर रांग साइड से आ रही एक ई-रिक्शा की दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार से भिड़तं हो गई. इस हादसे में ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए, वहीं उसमें बैठे 9 यात्रियों में से एक की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हो गए हैं.


गलत दिशा से आ रहा था ई-रिक्शा
जानकारी के अनुसार राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनवापुर चौक पर शाम के करीब 6 बजे एक ई-रिक्शा गलत दिशा से आ रहा था. दूसरी तरफ से एक कार आ रही थी. ये ई-रिक्शा धनवापुर की तरफ से राजेंद्रा पार्क की तरफ जा रहा था. जैसे ही वह द्वारका एक्सप्रेस-वे के नीचे धनवापुर चौक के पास पहुंचा तो दूसरी तरफ से आ रही कार की जोरदार टक्कर ई-रिक्शा से हो गई.


टक्कर के बाद हवा में लहराया ई-रिक्शा
कार से टक्कर के बाद ई-रिक्शा हवा लहराते हुए दूर जा गिरा और कई पलटियां खाई. इस ई रिक्शे श्रमिक बैठे हुए थे. हादसे में रवि नाम के एक श्रमिक की मौत हो गई. वह मध्य प्रदेश का रहने वाला था. गुरुग्राम के भीमगढ़ खेड़ी में रहता था. इस हादसे में गाड़ी को भी काफी नुकसान हुआ, लेकिन उसमें बैठे 5 लोगों में से किसी को चोट नहीं आई. इस मामले में राजेंद्रा पार्क थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


(राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़े- Nuh Encounter: नूंह में हरियाणा STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, लॉरेंस बिश्ननोई गैंग के दो शूटर्स को लगी गोली