Haryana News: हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह ने गुरुवार को कहा कि जेलों की जमीन पर 11 जगहों पर पेट्रोल पंप खोलने के प्रस्ताव के साथ सरकार कैदियों की मानसिकता में बदलाव लाने का प्रयास कर रही है. पहला पेट्रोल पंप कुरुक्षेत्र में 31 मई को खोला जाएगा. मंत्री ने मीडिया से कहा कि जेलर शुरू में यह सुनिश्चित करेंगे कि कैदियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उसके बाद कार्यस्थल पर उनके व्यवहार के आधार पर ड्यूटी को रोटेशन पर रखा जाएगा.


कुरुक्षेत्र के बाद 10 अन्य जगहों पर खोले जाएंगे स्टेशन


उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में जेल फिलिंग स्टेशन के कामकाज और प्रतिक्रिया को देखने के बाद 10 अन्य स्थानों पर स्टेशन खोले जाएंगे- दो अंबाला में और एक-एक यमुनानगर, करनाल, झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, भिवानी, जींद और हिसार में.सिंह ने कहा कि योजना का उद्देश्य कैदियों को समाज का हिस्सा बनाना है. उन्होंने कहा कि जब लोग फिलिंग स्टेशनों पर आएंगे तो देखेंगे कि कैदी भी आम आदमी की तरह काम कर सकते हैं.


बिजली कटौती को लेकर क्या कहा?


बता दें कि सिंह के पास बिजली विभाग भी है, बिजली की उपलब्धता के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि खराब मौसम के बावजूद 1 मई के बाद शहरी क्षेत्रों में कोई बिजली कटौती नहीं हुई. अदाणी समूह ने 500 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी है और इसके अलावा अगले सप्ताह 600 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि 26 मई तक प्रदेश में सभी संसाधनों से 7,050 मेगावाट बिजली उपलब्ध है. बुधवार को 7,168 मेगावाट बिजली की मांग की गई थी, जिसमें से 6,246 मेगावाट यानी 1,499 लाख यूनिट की आपूर्ति की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10.38 प्रतिशत अधिक है/


2,000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था की गई है- रंजीत सिंह


नासिक में 3,000 मेगावाट के संयंत्र के संबंध में सवाल का जवाब देते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार को नासिक में इकाई खरीदने के लिए लिखा है. एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि 2,000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था की गई है, जिसमें से 600 मेगावाट अडानी समूह से, 600 मेगावाट खेदार की दूसरी इकाई से 30 जून तक मध्यम अवधि बिजली खरीद समझौते के तहत 350 मेगावाट बिजली की व्यवस्था की गई है. 19 जून तक छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से 150 मेगावाट और 300 मेगावाट की बैंकिंग सुविधा शामिल है.


ये भी पढ़ें


Haryana Crime News: हरयाणवी सिंगर की क्यों की गई हत्या? जानिए- कातिल मृतक सिंगर के 'अपराध' का बदला लेना चाहता था


Petrol-Diesel Price Today: गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले जान लें दिल्ली सहित तमाम राज्यों में क्या है आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट?