Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के इस्तीफे के बाद संगरूर लोकसभा सीट खाली हो गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद इस सीट पर उपचुनाव के लिए सरगर्मी भी तेज हो गई है. बहरहाल संगरूर से आप उम्मीदवार के तौर पर सीएम मान की बहन मनप्रीत कौर (Manpreet Kaur) के पोस्टर सामने आए हैं. इन पोस्टर्स में मांग की गई है कि मनप्रीत कोउपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया जाए. गौरतलब है कि संगरूर में लोकसभा उपचुनाव के लिए खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान मोर्चा संभालेंगे. उनके अलावा मंत्री हरपाल चीमा और गुरमीत सिंह मीत मेयर और कई अन्य विधायक भी प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे.


पोस्टर पर ‘संगरूर की आवाज मनप्रीत कौर इस बार’ स्लोगन


बता दें कि संगरूर में लगाए गए सीएम मान की बहन के पोस्टर पर स्लोगन में लिखा गया है, “लोकसभा में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बनाए जाने की मांग.हमारी बहन इस बार बनेगी एमपी.संगरूर की आवाज मनप्रीत कौर इस बार.”  ऐसे में चर्चा जोरो पर है कि आम आदमी पार्टी संगरूर उपचुनाव के दौरान भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर को टिकट दे सकती है. वहीं मनप्रीत कौर ने कहा है कि वह राजनीति में सक्रिय हैं. इसके साथ ही मनप्रीत कौर ने यह भी कहा कि वह लोगों से मुलाकात कर रही हैं और पार्टी का हर फैसला उन्हें मंजूर होगा.




संगरूर लोकसभा सीट भगवंत मान का गढ़ है


गौरतलब है कि संगरूर लोकसभा सीट भगवंत मान का गढ़ मानी जाती है. इस सीट से वे लगातार जीते हैं. 2019 में हुए चुनाव के दौरान जब आप के सभी उम्मीदवार मोदी लहर के आगे नहीं टिक पाए तो संगरूर सीट से जीत दर्ज कर भगवंत मान अकेले संसद पहुंचे थे. इस बार उनकी बहन के इस सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है. वहीं बीजेपी सुनील जाखड़ को संगरूर लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बना सकती है. ऐसे में इस सीट का उपचुनाव काफी चर्चा में रहने वाला है.


संगरूर लोकसभा सीट पर 23 जून को होगा उपचुनाव


बता दें कि संगरूर लोकसभा सीट पर अगले महीने 23 जून को उपचुनाव होना है. 26 मई को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. 6 जून से उम्मीदवार उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखित कर सकेंगे और 9 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. सारी प्रक्रिया 28 जून तक पूरी हो जाएगी. गौरतलब है कि अगर किसी कारणवश लोकसभा सीट खाली हो जाती है तो वहां 6 महीने के बीतर चुनाव कराना अनिवार्य हो जाता है.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price Today: गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले जान लें दिल्ली सहित तमाम राज्यों में क्या है आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट?


Haryana Crime News: हरयाणवी सिंगर की क्यों की गई हत्या? जानिए- कातिल मृतक सिंगर के 'अपराध' का बदला लेना चाहता था