Haryana News: बसंत पंचमी उत्सव गुरूवार को पूरे देश में बड़ी धूम धाम से मनाया गया. अंबाला (Ambala) में भी बसंत पंचमी पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. शहर के सुभाष पार्क में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) पतंगबाजी का आनंद लेते हुए नजर आए. इस दौरान विज ने बताया कि अंबाला में जल्द ही 6 लेन की रिंग रोड का काम शुरू होने वाला है. वही विज ने अंबाला के सड़कों की तुलना अमेरिका की सड़कों से करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) से एक दिन पहले ही अंबाला को 100 करोड़ रुपए की सौगात मिली है. 


शहर में कम होगा वाहनों का दवाब
गृहमंत्री अनिल विज  ने बताया कि पहले चरण में 18 KM लंबी रिंग रोड के निर्माण के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा टेंडर भी अलॉट कर दिए गए हैं और जल्द इस पर काम भी शुरू हो जाएगा. 40 KM लंबी रिंग रोड अंबाला में बाइपास की तरह काम करेगी. इससे बड़े वाहन शहर में दाखिल हुए बिना ही रिंग रोड के जरिए बाहर निकल पाएंगे और इससे शहर में वाहनों का दबाव कम हो जाएगा. साथ ही यह रिंग रोड 6 प्रमुख हाई-वे को आपस में जोड़ने का काम भी कार्य करेगा. 


'पहले लोग गुली डंडा भी खेला करते थे'
बसंत पंचमी पर पतंगबाजी का आनंद लेते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि पहले लोग गुली डंडा भी खेला करते थे. लेकिन अब तो सभी यूट्यूब में ही बीजी हो गए है. लोगो को पहले वाले खेल खेलने चाहिए इससे शरीर स्वस्थ रहता है. वही विज ने भारत में कोविड-19 की नेजल वैक्सीनेशन की लॉन्चिंग होने पर कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की राह में एक कदम और आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में कोरोना की चौथी लहर इसलिए आई क्योंकि उनके वैक्सीन कारगर नहीं थे. वही पीएम मोदी की तारीफ करते हुए विज ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में हमने सबसे पहले स्वदेशी वैक्सीन बनाई और अब नेजल भी आ गई है. 


यह भी पढ़ें: Beating Retreat Ceremony: अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह शुरू, लोगों का जोश हाई, देखें LIVE कवरेज