Haryana Accident Case: हरियाणा के जींद में एक ट्रैवलर और ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार (27 जनवरी) को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, जींद के उझाना गांव के निकट खनौरी की तरफ जा रही एक ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर हो गयी, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी और सात लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.


गढी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे उस समय हुई, जब एक ट्रैवलर दिल्ली से आठ सवारियां लेकर पंजाब के सगंरूर जिले के बहादरपुर जा रहा था कि उझाना गांव के पास दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर धुधं के कारण उसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि ट्रैवलर में आठ सवारी थी. अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए. अधिकारी ने बताया कि ट्रैवलर में सवार सभी लोगों को 28 जनवरी को परिवार के ही एक शादी समारोह में शामिल होना था.


पिछले साल भी हुए जींद में कई हादसे 


पिछले साल भी हरियाणा के जींद-रोहतक रोड पर जुलाना के नजदीक दर्दनाक हादसा हुआ था. हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके साथ ही करीब 2 दर्जन लोग इस हादसे में घायल हो गए थे. टक्कर के बाद वाहनों को जेसीबी मशीन की मदद से अलग-अलग कर के निकाला गया था. वहीं हादसे के बाद बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. 


तो वहीं पिछले साल भी जींद में ही एक भयानक हादसा हुआ था. जींद में रोडवेज बस और क्रूजर आमने सामने टक्कर हो गई थी. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी. जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतकों के शव क्रूजर में फंस गए थे. गंभीर रूप से घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था. यह हादसा पिछले साल 8 जुलाई को हुआ था. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई थी. आपको बता दें कि मई महीने में भी एक क्रूजर गाड़ी हादसे का शिकार हुई थी. ट्रक और क्रूजर गाड़ी की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान हांसी के खरकड़ा निवासी संदीप, प्रदीप, प्रवीण व प्रकाश, भाटोल रंगड़ान निवासी अनूप के रूप में हुई थी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के सहारे हरियाणा BJP की नजर वोट बैंक पर, क्या रहेगी कांग्रेस की रणनीति?