Haryana News: हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) चार प्रतिशत अंक बढ़ा दिया. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि दर में संशोधन होने के बाद महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है. नई दर एक जनवरी, 2024 से प्रभावी होगी.


‘मार्च महीने के वेतन के साथ मिलेगा बढ़ा हुआ DA’
बयान के मुताबिक, 'सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए उनके मार्च 2024 के वेतन के साथ मिलना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही जनवरी और फरवरी महीने का बकाया भुगतान मई महीने में किया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार ने अपने पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को एक जनवरी, 2024 से महंगाई राहत (डीआर) देने के आदेश भी जारी कर दिए हैं. उन्हें अप्रैल, 2024 में देय उनकी मार्च 2024 पेंशन/पारिवारिक पेंशन के साथ डीआर का भुगतान भी किया जाएगा और जनवरी एवं फरवरी के बकाया का भुगतान मई महीने में किया जाएगा.


2 लाख 62 हजार पेंशनर्स के DA में होगी बढ़ोतरी
बता दें कि केंद्र सरकार के अधीन आने वाले कर्मचारियों की तर्ज पर हरियाणा में 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे कर्मचारियों 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. प्रदेश में करीब ढाई लाख से अधिक कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे है. जिससे उन्हें इस फैसले का सीधा लाभ होगा. इसके साथ ही करीब 2 लाख 62 हजार पेंशनर्स के DA में बढ़ोतरी होगी. 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का 2 महीने का एरियर दिया जाएगा. वहीं मार्च के महीने का DA अगली सैलरी के साथ जुड़कर आएगा.


इससे पहले पेंशनभोगियों और कर्मचारियों 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलने से सैलरी के आधे हिस्से का बराबर डीए मिलेगा. बीते जनवरी महीने से महंगाई भत्ता लागू हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: BJP-JJP गठबंधन टूटने के बाद मनोहर लाल खट्टर से मिले दुष्यंत चौटाला, क्या हुई बात?