Haryana Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज होता जा रहा है. इसी बीच मीडिया से बातचीत के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीएम मोदी ने जो पिछले 10 वर्षों में देश में गरीबों को योजनाबद्ध तरीके से लाभ पहुंचाने जैसा बड़ा बदलाव किया है. लेकिन कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन ने झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने और उनमें भ्रम पैदा करने का काम किया है.


पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तीव्र गति से बदला
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "पीएम मोदी ने देश और प्रदेश में एक गति से काम किया है. कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन उस दिशा में काम करने में नाकामयाब रही है. उस कारण बहुत कम गति से देश का विकास हुआ है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तीव्र गति से बदला है."


उन्होंने कहा, "आज चाहे रोड का इंफ्रास्ट्रक्चर ले लिजिए या एम्स बनाने की बात ले लिजिए या फिर मेडिकल कॉलेज बनाने की बात ले लिजिए, चाहे अस्पताल बनाने या फिर गैस के प्लांट लगाने की बात ले लिजिए, रेलवे या एयर क्नेक्टिविटी की बात कर लिजिए लोगों को लाभ पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है. 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी से किसानों तक पहुंचाने का काम किया है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को सुरक्षित करने का काम किया है." 


हरियाणा की अगर बात करें तो साढ़े 12 हजार करोड़ रुपया फसल खराब होने पर किसानों तक पहुंचाया है. किसानों की फसल को एमएसपी पर खरीदने का काम सरकार ने जारी रखा है. आगे भी सरकार एमएसपी बढ़ाकर किसानों का अनाज खरीदने का काम करेगी.


‘कांग्रेस को देश ने नकारा’
वहीं इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस को देश ने नकार दिया है. भारतीय जनता पार्टी हर बूथ और हर घर जाकर एक-एक व्यक्ति से मिलकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार इस देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे.


यह भी पढ़ें: JJP को छोड़ पूर्व विधायक सतविंदर सिंह राणा ने थामा कांग्रेस का हाथ, 2019 में कलायत से मिली थी हार