Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने परीक्षा परिणाम घोषित किया है. इस बार दसवीं कक्षा में 95.22 पास हुए है. वीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं कक्षा में इस बार 2 लाख 86 हजार 714 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 2 लाख 73 हजार 015 स्टूडेंट पास हुए है. वहीं 3652 स्टूडेंट्स को दोबार परीक्षा देनी होगी.


1 लाख 37 हजार 167 लड़कियों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें से 1 लाख 32 हजार 119 पास हुई. छात्राओं का रिजल्ट 96.32 प्रतिशत रहा. वहीं 1 लाख 49 हजार 547 लड़कों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 1 लाख 40 हजार 896 पास हुए. उनका रिजल्ट 94.22 प्रतिशत रहा. 


CBSE पैटर्न से हुई थी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से इस बार CBSE पैटर्न पर 10वीं के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करवाई गई थी. प्रदेश में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जिसको देखते हुए 8 मई तक ही बोर्ड की तरफ से सभी सब्जेक्ट की कॉपियों की मार्किंग करवा दी गई थी. बता दें कि 12 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट पहले ही घोषित किया जा चुका है.


केवल 4.78 परीक्षार्थी ही फेल
इस बार सिर्फ केवल 4.78 परीक्षार्थी ही फेल है. जिसको लेकर बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. जून-जुलाई में ही बोर्ड की तरफ से सभी विषयों की परीक्षा करवा दी जाएगी. जिससे उनकी एक साल खराब होने से बच जाएगी और फिर से परीक्षा पास करने का मौका भी मिल जाएगा.


यहां देख सकते है रिजल्ट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर Haryana Board 10th Result 2024 link एक्टिव किया गया है. इस लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: JJP को छोड़ पूर्व विधायक सतविंदर सिंह राणा ने थामा कांग्रेस का हाथ, 2019 में कलायत से मिली थी हार