Haryana Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब हमने 60 दिन का कैंपेन कर लिया उसके बाद कांग्रेस ने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. वे पहले से ही हार मानकर बैठे हैं. 10 की 10 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने की संभावना है.


अशोक तंवर ने कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं. 10 सालों में जिस तरह से गरीबों के कल्याण के लिए कार्य हुए. किसानों को फसल बीमा योजना का मुआवजा मिला, किसान निधि मिली, साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये पूरे देश में मिला. सिरसा एक ऐसा संसदीय क्षेत्र है, जहां साढ़े चार हजार करोड़ रुपया किसानों के खाते में आया. गरीबों को अनाज मिला. सिरसा जिला सबसे ज्यादा अन्न पैदा करने वाला इलाका है. कई सालों तक गेहूं के उत्पादन में हम नंबर एक रहे. 


सिरसा बीजेपी प्रत्याशी ने आगे कहा कि देश में जिस तरह से सड़कों और रेलवे का जाल बिछाया गया है, उससे लगता है और ये दर्शाता है कि विकसित भारत की पूरी मजबूत तैयारी नरेंद्र मोदी ने पूरे विजन और मिशन के तौर पर की है. जिस तरह से काम उन्होंने राम मंदिर, धारा 370, करतापुर कॉरिडोर, महिला आरक्षण, तीन तलाक, नागरिकता कानून में संशोधन किया. पीएम मोदी लोगों के दिल में बसते हैं. भारत की 140 करोड़ लोगों में से 100 करोड़ वोट पीएम मोदी को मिलने वाले हैं, क्योंकि जो दिल में बसता है वोट उसी को मिलता है. 400 पार का गुलदस्ता मजबूती से तैयार हो रहा है.


कुमारी शैलजा पर भी तंवर ने साधा निशाना
अशोक तंवर ने कुमारी शैलजा पर निशाना साधते हुए कहा कि 28 साल पहले सिरसा के लोगों के अधर में छोड़कर अंबाला चली गईं. वहां को खराब करके अब यहां वापस आ गईं. उनकी वजह से सिरसा लोकसभा सीट पर कोई काम नहीं हो पाएं. काम अगर हुए हैं तो वो पीएम मोदी और मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में हुए हैं.


यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम में महिला ने भाई के साथ मिलकर लिव-इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट, तवे से दिया वारदात को अंजाम