Haryana-Punjab Weather Update: हरियाणा और पंजाब में भीषण गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से पंजाब के 10 और हरियाणा के 5 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. दोनों ही प्रदेशों के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. आने वाले कई दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं.


हरियाणा के सिरसा में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं नूंह में 46.8 डिग्री, फरीदाबाद में 46.2 डिग्री, झज्जर में 45.9 डिग्री और भिवानी और नारनौल में 45.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब में अमृतसर में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस जबकि लुधियाना में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


हरियाणा-पंजाब के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पंजाब के जिन 10 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है, उनमें अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, मानसा और बरनाला शामिल हैं. इसके अलावा हरियाणा के पांच जिलों में महेंद्रगढ़, भिवानी, दादरी, सिरसा और रेवाड़ी में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है.


स्कूलों की बदली टाइमिंग
भीषण गर्मी और हीटवेव को लेकर हरियाणा और पंजाब के स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है. सुबह 7 बजे से दोहपर 12 बजे तक ही स्कूल खोलने का आदेश दिया गया है.


25 मई से नौतपा की होगी शुरूआत
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में हीटवेव के रेड अलर्ट के बीच 25 मई से नौतपा की शुरूआत होने जा रही है. इस दौरान नौ दिनों तक प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने वाली है. जब सूर्यदेव प्रचंड गर्मी बरपाते है तो उस नौ दिन की अवधि का नौतपा कहा जाता है.


यह भी पढ़ें: Gurugram: गुरुग्राम में महिला ने भाई के साथ मिलकर लिव-इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट, तवे से दिया वारदात को अंजाम