Dolly Chaiwala Latest News: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर डॉली चाय वाले को आज हर कोई जानता है. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में उनकी टी स्टॉल भी काफी फेमस है. यहां तक की माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स भी डॉली के हाथों की चाय पी चुके हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. बेहद अलग स्टाइल में चाय बनाकर बेचने वाले डॉली ने इस बार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चाय पिलाई है.


गुरुग्राम में सीएम नायब सिंह सैनी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नमो चाय पिलाते हुए डॉली चाय वाले का एक वीडियो सामने आया है. इसमें मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और परिवहन मंत्री भी डॉली के हाथों की बनी चाय पी रहे हैं.



यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स के साथ मुख्यमंत्री ने की बैठक
गुरुग्राम में मंगलवार को यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स की एक बैठक हुई, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस बैठक में देश के अलग-अलग राज्यों के करीब 50 से ज्यादा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने हिस्सा लिया था. इस दौरान यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें देश के युवाओं को एक नई दिशा देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जो आप लोग अलग-अलग तरीके से मैसेज दे रहे हैं, उससे युवाओं की जीवनशैली में भी बदलाव आया है.


सीएम नायब सैनी ने कहा कि 50 से ज्यादा यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स की देशभर में करीब 200 मिलियन लोगों तक पहुंच हैं. वहीं बैठक में शामिल होने के लिए आए इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने कहा कि डिजिटल की तरफ सरकार की तरफ से जो काम किया जा रहा है, उससे देश के युवाओं को बहुत से अलग क्षेत्रों में काम करने का मौका मिला हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत को एक बड़े बाजार के तौर पर देखा जाएगा.  


यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब में पकड़ा गया आतंकी मॉड्यूल का सदस्य, कश्मीर में अशांति फैलाना और टारगेट किलिंग था मकसद