Manohar Lal Khattar on Vande Bharat Express Train: हिमाचल प्रदेश के ऊना (Una) रेलवे स्टेशन से आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाई. ऊना से दिल्ली (Delhi) चलने वाली इस ट्रेन को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की भी प्रतिक्रिया सामने आई. सीएम खट्टर ने कहा कि ऊना और दिल्ली के बीच शुरू की गई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के लोगों को काफी फायदा होगा.
सीएम खट्टर ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए कहा इस क्षेत्र के लोग जो काम और अन्य उद्देश्यों के लिए दिल्ली या अन्य शहरों की यात्रा करते हैं उन्हें नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से बहुत लाभ होगा. यह निश्चित रूप से उना और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ा गिफ्ट है. यह ट्रेन न केवल यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाएगी बल्कि यात्रा के समय को भी कम करेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस से लोग तीन घंटे के अंदर दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे. इसके साथ ही सीएम खट्टर ने इस रूट पर ट्रेन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद भी दिया.
सीएम खट्टर चंडीगढ़ स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए. वह अपने कैबिनेट मंत्रियों और बीजेपी नेताओं के साथ अंबाला स्टेशन पर ट्रेन से उतरे. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की चौथी ट्रेन है और यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब (पंजाब) और ऊना में रुकेगी. ऊना से दिल्ली की दूरी यह ट्रेन मात्र सवा पांच घंटे में तय करेगी और इस ट्रेन में 16 कोच हैं. इससे पहले देश में तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अहमदाबाद-मुंबई, दिल्ली-वाराणसी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली के बीच चल रही हैं.
Adampur Bypoll: बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने भरा नामांकन, तीन नंवबर को होगी वोटिंग