Congress President Election: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बीजेपी (BJP) पर देश के स्वायत्त संस्थानों को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि वह संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए अपनी पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद का चुनाव खड़गे और शशि थरूर के बीच है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. चुनाव गुप्त मतदान के जरिए होगा और इसमें नौ हजार से अधिक प्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.


बीजेपी संविधान को नष्ट कर रही- खड़गे
खड़गे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी संविधान को नष्ट कर रही है और स्वायत्त संस्थानों को कमजोर कर रही है. इसलिए, बीजेपी से लड़ने के लिए और संविधान तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए, मैं यह चुनाव लड़ रहा हूं.'खड़गे ने जोर देकर कहा कि वह सामूहिक नेतृत्व और निर्णय लेने से पहले सभी को विश्वास में लेने में विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा, 'हम पार्टी से जुड़े मुद्दों पर फैसला लेने से पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत वरिष्ठ नेतृत्व से बात करेंगे.


थरूर को बताया छोटा भाई
खड़गे ने यहां चंडीगढ़ में पार्टी की पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश इकाइयों के वरिष्ठ नेताओं और 500 से अधिक सदस्यों के साथ मुलाकात कर अहम मुद्दों पर चर्चा की. इस अवसर पर प्रताप सिंह बाजवा, राजिंदर कौर भट्टल और दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक भी मौजूद थे.अपने चुनावी प्रतिद्वंद्वी के सवाल पर खड़गे ने थरूर को 'परिवार का सदस्य' बताया और कहा, 'वह मेरे छोटे भाई हैं'. उन्होंने कहा कि वह सामूहिक नेतृत्व में विश्वास करते हैं, सभी से सलाह-मशविरा करते हैं और निर्णय लेने से पहले सभी को विश्वास में लेते हैं.


खड़गे बोले- हमारी लड़ाई सड़क से संसद तक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी दावा करती है कि कांग्रेस ने अपना आधार खो दिया है, लेकिन सभी जानते हैं कि बीजेपी विपक्षी दलों की राज्य सरकारों को गिराने के लिए किस तरह के हथकंडों का इस्तेमाल करती है. खड़गे ने दावा किया कि बीजेपी ने कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त की और उसकी वजह से ''हमने कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, गोवा और हाल ही में महाराष्ट्र में सरकारें खो दीं. उन्होंने कहा, 'हमारी लड़ाई सड़कों से संसद तक है. बीजेपी से कैसे लड़ना है यह सबसे महत्वपूर्ण है. चाहे वह मुद्रास्फीति हो, बेरोजगारी हो, इसके अलावा अन्य मुद्दे हैं जैसे जीडीपी विकास दर गिर रही है, रुपये का अवमूल्यन हो रहा है.'


देश भर में कांग्रेस की राज्य इकाई के सदस्यों के साथ अपनी बैठकों और चर्चाओं पर, खड़गे ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद कांग्रेस को जिन चीजों पर ध्यान देना चाहिए, वे उनके सामने रखते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने उनसे कहा कि उदयपुर घोषणापत्र में जो निर्णय लिए गए हैं, हम उन सभी को लागू करने का प्रयास करेंगे. सभी निर्णयों को लागू करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.'


Adampur Bypoll: बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने भरा नामांकन, तीन नंवबर को होगी वोटिंग