Haryana Cabinet Expansion: लोकसभा चुनाव के लिए जारी हलचल के बीच हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं. उन्होंने बीते मंगलवार (12 मार्च) को सीएम पद की शपथ ली थी और एक हफ्ते में कैबिनेट का विस्तार होने वाला है.


शाम के साढ़े चार बजे हरियाणा के राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. माना जा रहा है कि खट्टर सरकार में गृहमंत्री रहे अनिल विज को मंत्री बनाया जा सकता है.


क्या बोले अनिल विज?


हालांकि जब विज से मंगलवार को सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है. अनिल विज ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, ''हमारा किसी भी सीट पर पेंच नहीं फंसा हुआ है, क्योंकि लोकसभा की सभी सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं.''


हरियाणा मंत्रिपरिषद में आठ जगहें खाली हैं. मुख्यमंत्री को मिलाकर छह मंत्रियों ने शपथ ली थी. कुल 14 मंत्री हरियाणा में बन सकते हैं.


इससे पहले 16 मार्च को भी कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगाई गईं, लेकिन समारोह नहीं हो सका.


अनिल विज की नाराजगी


अनिल विज मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी की ताजपोशी से नाराज हैं. उनकी नाराजगी इस कदर रही कि बीते मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक से जल्दी निकल गए और अंबाला स्थित अपने घर चले. इसके बाद विज मुख्यमंत्री सैनी के शपथ समारोह में भी नहीं पहुंचे, जबकि उनका नाम मंत्रियों की लिस्ट में था.


अगले ही दिन जब उनसे नाराजगी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बदलती रहती हैं, लेकिन मैंने हर स्थिति में बीजेपी के लिए काम किया है. अब तक जितना किया है, उससे भी आगे करूंगा.


वहीं अनिल विज की नाराजगी पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वे बीजेपी के बहुत ही अनुभवी और वरिष्ठ नेता हैं और स्वभाव से कभी-कभी वो नाराज हो जाते हैं लेकिन जल्द ही वो मान जाते हैं. साथ ही खट्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद उनसे बात करेंगे.


Congress Candidate List: आज आ रही MP कांग्रेस की दूसरी लिस्ट! इन दिग्गजों को मिल सकता है टिकट