MP Congress Candidate List 2024: मध्य प्रदेश कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों की आज दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है. शाम बजे कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी. इधर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी 15 सीटों पर सिंगल नाम भेज दिए हैं, जबकि शेष बची तीन सीटों पर दो से तीन नाम हैं. वहीं इस लिस्ट में कई दिग्गजों को टिकट मिल सकता है.


मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इन 28 सीटों में से अब तक कांग्रेस ने 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि शेष 18 सीटों पर उम्मीदारों का ऐलान होना बाकी है. संभावना जताई जा रही है कि इन 18 सीटों पर कांग्रेस आज ऐलान कर सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस लिस्ट में पार्टी दिग्विजय सिंह, प्रियव्रत सिंह, जीतू पटवारी ,जयवर्धन सिंह और सज्जन सिह वर्मा को टिकट दिया जा सकता है.


शाम 4 बजे सीईसी की बैठक
दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर आज बैठकों का दौर होगा. सुबह 10 बजे से कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी है, जबकि शाम 4 बजे केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. माना जा रहा है इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों के मंथन के बाद शाम तक कांग्रेस की दूसरी सूची जारी हो सकती है. 


इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
कांग्रेस ने प्रदेश की 10 लोकसभों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं, इन उम्मीदवारों में भिंड से फूलसिंह बरैया, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, बैतूल से रामू टेकाम, खरगोन से पोरलाल खरते, धार से राधेश्याम मुवेल, देवास से राजेन्द्र मालवीय, मंडला से ओमकार सिंह मरकाम और सीधी से कमलेश्वर पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे.


ये भी पढ़ें


MP News: लोक संस्कृति के पर्व 'भगोरिया' का आगाज, कैलाश विजयवर्गीय बोले- 'यह सिर्फ उत्सव ही नहीं, बल्कि...'