Haryana News: राजस्थान, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में जीत को बीजेपी (BJP) मोदी मैजिक मान रही है. अगले साल लोकसभा और हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में अब बीजेपी संगठन और मनोहर लाल खट्टर सरकार (Manohar Lal Khattar Government) की तरफ से लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की मांग उठने लगी है. 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव मई में तो हरियाणा विधानसभा के चुनाव नवंबर में संभावित हैं. ऐसे में अब तीन राज्यों में बीजेपी की जीत से उत्साहित खट्टर सरकार और संगठन समय से पहले ही विधानसभा को भंग कर चुनाव करवाने के पक्ष में है.


मध्यप्रदेश, राजस्थान, और छतीसगढ़ में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. इन तीनों राज्यों में ही बीजेपी ने कोई सीएम चेहरा नहीं दिया. सिर्फ पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया. चुनाव प्रचार के दौरान खुद पीएम मोदी ने कमल को वोट करने के लिए कहा. अब हरियाणा बीजेपी की इच्छा भी यही है कि वो सीएम के चेहरे की जगह पीएम मोदी के फेस पर ही चुनाव लड़े ताकि पीएम मोदी के नाम पर लोकसभा और विधानसभा में भी उनकी पार्टी को वोट मिले, जिससे वो भी इन तीन राज्यों की तरह प्रदेश में बीजेपी की सरकार बना सके. 


हरियाणा बीजेपी के टेंशन की क्या है वजह?


दरअसल, बीजेपी हरियाणा में 10 साल से सरकार तो चला रही है, लेकिन जहां 2014 के चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी. साल 2019 में बीजेपी को झटका लगा, जब उनकी सिर्फ 40 सीटें आईं और सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत थी. ऐसे में उन्हें जेजेपी के साथ गठबंधन करना पड़ा. जेजेपी के गठबंधन के बदले उनको डिप्टी सीएम के अलावा 2 मंत्री पद भी देने पड़े. ऐसे में अब आने वाले विधानसभा चुनाव जेजेपी के साथ गठबंधन की स्थिति स्पष्ट नहीं है. अगर उनका जेजेपी के साथ गठबंधन नहीं रहा तो मुश्किलें जरूर थोड़ी बढ़ सकती हैं.   


कांग्रेस को पटखड़ी देने के लिए बीजेपी बना रही रणनीति


बीजेपी का लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने का ये मकसद भी है कि वो कांग्रेस को पटखनी देने के लिए बड़ा दांव लगाना चाहती है. पीएम मोदी के प्रचार की वजह से तीन राज्यों में कांग्रेस की लोकल लीडरशिप को झटका लगा था. लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा का प्रचार हो जाएगा तो इससे बीजेपी को डबल फायदा मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: Naveen Naru Arrested: हरियाणा कलाकार नवीन नारू रेप के केस में अरेस्ट, सपना चौधरी के साथ भी कर चुके हैं कई फेमस गाने