Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) जिले से आए दिन सड़क पर स्टंट किए जाने के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर गोल्फ कोर्स रोड से सामने आया है. इसका फोटो और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो और फोटो जब पुलिस के पास पहुंची तो इस पर संज्ञान लेते हुए सेक्टर-56 थाने में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक व्यक्ति गाड़ी की छत पर बैठा है और शराब पी रहा है. इतना ही नहीं उसने दूसरे हाथ में मोबाइल पकड़ा हुआ है और उस पर बात कर रहा है यह पोस्ट वायरल होते हुए जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आखिर इस गाड़ी के साथ-साथ और कितने वाहन थे, जिस पर सवार लोगों ने यह वीडियो बनाई है. 


आरोपी की तलाश जारी


गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार गोल्फ कोर्स रोड की वीडियो और फोटो वायरल हो रही है. इसमें चलती गाड़ी की छत पर बैठकर युवक शराब पी रहा है. संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है. 


मई माह में भी सामने आया था ऐसा मामला


इसी साल के मई महीने में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. साइबर हब इलाके में एक आल्टो कार पर एक शख्स शराब पीकर पुश-अप करते हुए नजर आया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए कार मालिक का 6500 रुपये का चालान काटा था. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: बीजेपी कर सकती है जेजेपी से किनारा? मंत्रिमंडल में बदलाव के बाद संभव है बड़ा खेल