Haryana Punjab Weather Update: देश के सभी राज्यों में इन दिनों तापमान थोड़ा-थोड़ा करके लुढ़क रहा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पूरे उत्तर भारत में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आने की संभावना है. 


जहां कल तक हरियाणा और पंजाब में कल तक मौसम साफ खुश्क बना हुआ था अब आगे आने वाले दिनों में उत्तरी व उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है परंतु दिन का तापमान सामान्य के आसपास ही बने रहने की संभावना है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज आंशिक बादल तथा हवाओं में बदलाव संभावित है.


हरियाणा में आज मौसम साफ हैं साथ ही तापमान 11°C हैं. पंजाब में भी आज सुबह का तापमान 11°C तक है. हवा, नमी और अन्य मौसम की स्थितियों की वजह से कही-कही तापमान 10°C जैसा महसूस हो सकता हैं. आज पंजाब में बारिश की कोई संभावना नहीं है वही हवा की गति 8km/h रहने वाली है.अब जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ आगे निकला तो हवाओं की दिशा और गति में भी बदलाव हुआ और एक बार फिर से हरियाणा और पंजाब में बर्फीली हवाओं का आधिपत्य शुरू हो गया है. 


पंजाब में सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्य आज 07:18 पर उदय होगा और 17:27 पर अस्त होगा. पंजाब में 10 घंटे का दिन होगा.


हरियाणा में सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्य आज 07:14 पर उदय होगा और 17:24 पर अस्त होगा. हरियाणा में 10 घंटे का दिन होगा.


25 दिसंबर के बाद कहर बरपाएगा शीतलहर का सितम 
देश के कई इलाकों में सर्दी ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. सुबह और शाम के समय ठंड अधिक महसूस होने लगी है. मौसम विभाग की माने तो एक हफ्ते के अंदर तापमान तेजी से गिरने लगेगा और आने वाली 25 दिंसबर तक शीतलहर का सितम अधिकांश राज्यों में शुरू हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें: 'सिर कटा सकते हैं लेकिन बेअदबी बर्दाश्त नहीं', राज्यसभा में बोले AAP सांसद राघव चड्ढा