Haryana News: हरियाणा सरकार के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) के नियम परेशानी का सबब बनते दिख रहे हैं. जिसका एक नजारा बुधवार को रेवाड़ी जिले में दिखाई दिया. यहां 71 वर्षीय एक बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से परिवार पहचान पत्र बनवाने की मांग की. बुजुर्ग सतबीर ने कहा कि अगर सरकार मेरा परिवार पहचान पत्र नहीं बनवा रही तो मेरा ब्याह करवाए. दरअसल, परिवार पहचान पत्र के नियम के मुताबिक अकेले व्यक्ति का कार्ड नहीं बन सकता.


'या तो कार्ड बनवाए या शादी करवाए'


रेवाड़ी जिले के नया गांव निवासी बुजुर्ग सतबीर का कहना है कि परिवार पहचान पत्र नहीं ना होने की वजह से उसको पेंशन नहीं मिल पा रही और ना ही उसे मकान की मरम्मत के लिए कोई राशि मिल पा रही है. उन्होंने कहा है कि वो परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए कई महीनों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा चुका है. लेकिन उसका कार्ड नहीं बनाया जा रहा. पीपीपी के नियम के अनुसार अकेले व्यक्ति का कार्ड बन नहीं सकता और उसकी पत्नी का 5 साल पहले ही देहांत हो चुका है. वो अकेला ही रहता है. ऐसे में सरकार को या तो उसका कार्ड बनाना चाहिए या फिर उसका विवाह करवाना चाहिए ताकि पीपीपी बनवाने की शर्त पूरी हो पाए. बुजुर्ग सतबीर ने बताया कि उन्होंने वकील के माध्यम से सरकार के सचिव, डायरेक्टर सोशल वेलफेयर विभाग समेत कई विभागों को इस सबंध में पत्र लिखा है.


बुजुर्ग के सिर पर सेहरा देख लगी भीड़


71 वर्षीय बुजुर्ग सतबीर बुधवार को डीसी आफिस पहुंचे थे. इस दौरान बुजुर्ग के सिर पर सेहरा देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. बुजुर्ग जब डीसी दफ्तर पहुंचा वो भी देखते रह गए आखिर माजरा क्या है. इसके बाद डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बुजुर्ग की शिकायत को सुनते हुए उनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया.


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: सांसद बृजेंद्र सिंह का JJP पर निशाना, गठबंधन से खुश नहीं BJP का कोई नेता, अब आ गई फैसले की घड़ी